‘मेरी हालत बहुत खराब..’, फिर बिगड़ी दीपिका कक्कड़ की तबीयत, फैंस को दी हेल्थ अपडेट

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ पिछले काफी वक्त से दर्द से गुजर रही है. कुछ वक्त पहले ही उनके लिवर कैंसर का खुलासा हुआ था. जिसके बाद एक्ट्रेस की सर्जरी हुई और अब वो वायरल इंफेक्शन का शिकार हो गई हैं. ये खबर खुद दीपिका ने ही अपने यूट्यूब व्लॉग में दी है. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी इम्युनिटी बहुत कम हो गई है.
दीपिका को हुआ वायरल इंफेक्शन
दीपिका कक्कड़ ने अपने व्लॉग में बताया कि, उनकी हालत काफी खराब है. उनको भी बेटे रूहान की तरह वायरल इंफेक्शन हो गया है, जोकि अब गंभीर बन गया है. एक्ट्रेस ने कहा, मेरा पहले से ही ट्रीटमेंट जारी है. इसलिए इम्युनिटी काफी कम हो गई है..फिलहाल डॉक्टर्स मुझे एंटीबायोटिक्स और एंटी-एलर्जी दवाओं का हेवी डोज दे रहे हैं. मैं उम्मीद कर रही हूं कि अब जल्दी ही ठीक हो जाऊंगी. मुझे काफी वीकनेस भी फील हो रही है.’
थैरेपी से दीपिका ने झेली ये समस्याएं
वहीं इससे पहले दीपिका ने अपने एक व्लॉग में थैरेपी को लेकर बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि, ‘वो पिछले एक महीने से लगातार गोलियां खा रही है. इसकी वजह से उनकी बॉडी पर काफी इफेक्ट पड़ रहा है. उन्हें अल्सर, हथेली पर चकते, नाक और गले में दिक्कतें हुई है.
एक्ट्रेस ने खुद दी थी लिवर कैंसर की जानकारी
दीपिका कक्कड़ ने इसी साल मई में एक व्लॉग शेयर किया था. जिसमें एक्ट्रेस ने फैंस को ये बताया था कि उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर है. फिलहाल उनकी सर्जरी हो चुकी है और वो पहले से काफी ठीक है. वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार ‘सिलेब्रिटी मास्टरशेफ’ में देखा गया था. लेकिन कंधे की चोट की वजह से उन्होनें ये शो बीच में ही छोड़ दिया था. इसको लेकर वो सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल भी हुई थी.
ये भी पढ़ें –
मौत के 32 साल बाद हुआ दिव्या भारती का पुनर्जन्म! वायरल वीडियो देख फैंस का चकराया दिमाग