राष्ट्रीय

65th Tibetan Democracy Day: CTA Rejects China’s Interference Update | तिब्बती मंत्री बोले-दलाई…

केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के अध्यक्ष सिक्योंग पेन्पा सेरिंग ने जानकारी दी।

धर्मशाला में तिब्बती लोकतंत्र दिवस की 65वीं वर्षगांठ पर केंद्रीय तिब्बती प्रशासन काशाग ने चीन को स्पष्ट संदेश दिया। निर्वासित तिब्बत मंत्रिमंडल ने कहा कि दलाई लामा की विरासत तिब्बत की वास्तविक शक्ति है। केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के अध्यक्ष सिक्योंग पे

.

उन्होंने कहा कि दलाई लामा के पुनर्जन्म को केवल तिब्बती बौद्ध परंपरा से मान्यता मिलेगी। चीन की ‘सोने की कलश लॉटरी’ और ‘सरकारी अनुमोदन’ की अवधारणा को उन्होंने निराधार बताया। काशाग ने दलाई लामा के आगामी 90वें जन्मदिवस को ‘करुणा वर्ष’ घोषित किया है। तिब्बतियों और समर्थकों से आग्रह किया गया है कि वे विश्व में करुणा, शांति, मानवीय मूल्य और पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित करें।

1959 में भारत आने के बाद मसूरी में निर्वासित सरकार की स्थापना की गई थी। 2 सितंबर 1960 को निर्वासित तिब्बती जनप्रतिनिधियों ने पहली बार शपथ ली। तब से यह दिन तिब्बती लोकतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। काशाग ने अपने संदेश में दोहराया कि तिब्बत का भविष्य दलाई लामा की विरासत पर निर्भर है और वे चीन की किसी भी दखलअंदाजी को स्वीकार नहीं करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button