Rajasthan Evening Bulletin News Update; Chittorgarh Engineer Suicide | Jaipur | राजस्थान दिनभर,…

.
आज की सबसे बड़ी खबर मौसम की है। दौसा में कच्चा बांध टूटने से जयपुर के कई गांव डूब गए। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान दिनभर में क्या कुछ खास रहा…
पहले टॉप 5 खबरें…
1. वसुंधरा बोलीं-हम लड़ेंगे और अलग होंगे तो प्रॉब्लम होगी जोधपुर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान एक परिवार है, हम सबका परिवार है। इसमें सभी धर्म और जाति के लोग आराम से प्यार से रहें, एक खुशहाली का वातावरण हो। अगर हम लड़ेंगे और अलग होंगे तो प्रॉब्लम होगी, साथ रहेंगे तो प्रदेश समृद्ध होगा। पूरी खबर पढ़ें…
2. बेनीवाल बोले- 80-80 साल के नेता पायलट के पैर छूते हैं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सचिन पायलट के पैर छूने वाले जाट नेताओं पर सियासी हमला किया है। उन्होंने कहा कि- हमारे समाज के 80-80 साल के नेता सचिन पायलट के पैरों में पड़ते हैं तो मुझे शर्म आती है। मैं उन्हें कहता हूं पायलट से ज्यादा समझदार जाट समाज के नेता है। पूरी खबर पढ़ें…
3. दौसा में बांध टूटा, जयपुर के कई गांव डूबे राजस्थान में तेज बरसात के साथ हादसों की संख्या बढ़ रही है। जालोर, सिरोही, दौसा, जोधपुर सहित कई जिलों में बरसात के कारण हादसे सामने आ रहे हैं। दौसा के लालसोट में कच्चा बांध टूटने से जयपुर के कई गांव डूब गए हैं। लालसोट के नालावास डैम के टूटने से सैकड़ों लोग बांध के पानी में फंस गए हैं। पूरी खबर पढ़ें…
4. पीएम के नाम संदेश लिख इंजीनियर ने सुसाइड किया चित्तौड़गढ़ के इलेक्ट्रिक इंजीनियर ने चेन्नई में सुसाइड कर लिया। इससे पहले मोबाइल से बेटे,पत्नी, परिजनों के लिए वीडियो बनाकर शेयर किए। सुसाइड नोट लिखकर कमरे में दीवार पर चिपकाए। इंजीनियर ने पीएम के नाम संदेश भी लिखा। पूरी खबर पढ़ें…
5. महिला वकील ने रेलवे अधिकारी को ब्लैकमेल कर 20 लाख ऐंठे जयपुर में रेलवे अधिकारी को इमोशनल ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। तलाक केस की पैरवी के दौरान महिला वकील ने सगाई कर रेलवे अधिकारी को फंसाया। शादी करने के लिए मना कर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। पूरी खबर पढ़ें…
अब 3 अहम खबरें
6. बीकानेर में संजय लीला भंसाली पर FIR बीकानेर के बीछवाल थाने में फिल्म निर्माता, निर्देशक संजय लीला भंसाली के खिलाफ जोधपुर के एक युवक ने एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि फिल्म ‘लव एंड वॉर’ के लिए उसे लाइन प्रोड्यूसर बनाया गया। सारे अरेंजमेंट करवाए गए और बाद में बिना पेमेंट किए ही बाहर कर दिया। पूरी खबर पढ़ें…
7. रियल एस्टेट-पान मसाला कंपनियों पर IT के छापे जयपुर और कोटा में आज (मंगलवार) सुबह आयकर विभाग (IT) ने रियल एस्टेट और पान मसाला कंपनियों से जुड़े 18 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें हाई फ्लाई रियल एस्टेट ग्रुप के 8, सिग्नेचर पान मसाला के सिद्धेश्वर गम्स के 4 और गोकुल कृपा ग्रुप और बीआरबी डेवलपर्स के 6 ठिकाने शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ें…
8. जोधपुर में डॉक्टर की हार्ट अटैक से मौत जोधपुर में एनेस्थीसिया के डॉक्टर की नींद में हार्ट-अटैक से मौत हो गई। परिवार के अनुसार वे रविवार (31 अगस्त) रात को जब सोए थे, तब उनकी तबीयत ठीक थी। सोमवार (1 सितंबर) सुबह परिवार ने उन्हें जगाने की कोशिश की। उनकी बॉडी में कुछ मूवमेंट नहीं हुआ तो उन्हें नजदीक के हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। पूरी खबर पढ़ें…
खबर जो हटकर है
9. 50-50 लाख की ज्वेलरी पहनकर पहुंची महिलाएं जोधपुर के खेजड़ली गांव में मंगलवार को देखने लायक नजारा था। जहां देखो, वहां सिर से लेकर पैर तक सोने की ज्वेलरी से लदी महिलाएं ही नजर आ रही थीं। महिलाएं 50 लाख तक के गहने पहने थी। यह कोई सामान्य महिलाएं नहीं थीं, कोई अधिकारी थी तो कोई बिजनेसमैन की बहू। मौका था खेजड़ी के पेड़ बचाने के लिए 295 साल पहले 363 लोगों के बलिदान को याद करने का। पूरी खबर पढ़ें…
कल क्या है खास
10. कोचिंग सेंटर्स पर नियंत्रण का बिल हो सकता है पास विधानसभा में 3 सितंबर को राजस्थान कोचिंग इंस्टीट्यूट कंट्रोल्ड एंड रेगुलेशन बिल 2025 को पारित करवाया जा सकता है। बिल में जुर्माने को ढाई से चार गुना तक कम कर दिया गया है। कोचिंग सेंटर में अब 50 की जगह 100 स्टूडेंट की संख्या वालों पर इसके प्रावधान लागू होंगे।