BPSC recruits 590 posts of Professor, Principal; 109 posts recruited in AIIMS, | जॉब & एजुकेशन…

- Hindi News
- Career
- BPSC Recruits 590 Posts Of Professor, Principal; 109 Posts Recruited In AIIMS,
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
आज टॉप जॉब्स में बात बिहार लोक सेवा आयोग और AIIMS जोधपुर में निकली भर्तियों की। करेंट अफेयर्स में जानकारी देश के पहले मेड-इन-इंडिया सेमीकंडक्टर चिप के लॉन्च की। टॉप स्टोरी में बात राजस्थान SSB के भर्ती रिजल्ट में शादी का स्टेटस भी जारी करने के फैसले की।
करेंट अफेयर्स
1. बेल्जियम ने फिलिस्तीन को स्वतंत्र देश के तौर पर मान्यता दी
बेल्जियम ने फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र देश के तौर पर मान्यता देने का ऐलान किया है।
विदेश मंत्री मैक्सिम प्रीवोट ने इसका ऐलान किया।
- विदेश मंत्री मैक्सिम प्रीवोट ने मंगलवार 2 सितंबर को कहा कि इसी महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के सत्र के दौरान इसका ऐलान होगा।
- बेल्जियम ने कहा कि वे इजराइल पर सख्त प्रतिबंध भी लगाएंगे, ताकि ‘टु स्टेट सोल्यूशन’ का रास्ता साफ हो सके।
- इस महीने संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस, कनाडा और ब्रिटेन भी फिलिस्तीन को मान्यता देने वाले हैं।
2. सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 2 सितंबर को दिल्ली स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन किया।
ISRO की सेमीकंडक्टर लैब में इसे बनाया गया।
- इस मौके पर केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीएम को विक्रम 32-बिट प्रोसेसर और 4 प्रोजेक्ट्स के टेस्ट चिप्स गिफ्ट किए।
- विक्रम 32-बिट प्रोसेसर पूरी तरह भारत में विकसित पहला 32-बिट माइक्रो प्रोसेसर है, जिसे ISRO सेमी-कंडक्टर लैब ने बनाया है।
- ये देश की पहली मेड-इन-इंडिया सेमीकंडक्टर चिप है।
- सेमीकॉन इंडिया-2025 के उद्घाटन समारोह में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी शामिल हुईं।
- इसे लॉन्च व्हीकल्स की मुश्किल पर्यावरणीय हालातों में इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया है।
टॉप जॉब्स
1. BPSC ने प्रोफेसर, प्रिंसिपल की भर्ती निकाली
बिहार लोक सेवा आयोग ने साइंस, टेक्निकल एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के अंतर्गत गर्वनमेंट इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट में एसोसिएट प्रोफेसर के 500 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है।
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत एसोसिएट प्रोफेसर के 539 पद, प्रिंसिपल के 25 और पॉलिटेक्निक प्रिंसिपल के 26 पदों पर भर्ती की जाएगी।
2. AIIMS में असिस्टेंट प्रोफेसर के 109 पदों पर भर्ती
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर ने असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रुप A) पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..
टॉप स्टोरी
1. दिल्ली HC ने कहा- एयरफोर्स में महिला अभ्यर्थियों को नियुक्त करें
दिल्ली हाईकोर्ट ने एयरफोर्स में खाली पड़े 20 पदों पर महिला अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का निर्देश दिया है। दरअसल 17 मई 2023 को वायुसेना के फ्लाइंग ब्रांच में 92 पद निकाले थे, जिसमें 2 पद महिलाओं के लिए आरक्षित थे।
बाकी 90 पदों में 70 पदों पर पुरुष उम्मीदवारों को भर्ती कर लिया गया, जबकि 20 पद खाली थे। एक महिला उम्मीदवार ने कोर्ट में अपील की कि उसे खाली बचे अनारक्षित पद पर नियुक्ति दी जाए, जिसे कोर्ट ने सही ठहराया है।
2. राजस्थान SSB की भर्तियों के रिजल्ट में शादी का स्टेट्स भी जारी होगा
राजस्थान SSB की भर्तियों के रिजल्ट में अब अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर के साथ शादी का स्टेट्स भी जारी किया जाएगा।
दरअसल, RSSB अध्यक्ष आलोक राज ने कहा है कि RSSB की कई भर्तियों में तलाकशुदा महिलाओं को रिजर्वेशन दिया जाता है। इसका फायदा लेने के लिए राज्य में फर्जी शादी और फर्जी तलाक की शिकायतें आ रही हैं। अब रिजल्ट में जल्द ही बदलाव देखने को मिलेंगे।
अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…