मनोरंजन

टीवी की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस कौन? खूबसूरती के साथ पढ़ाई में भी कमाल, नेटवर्थ भी…

इस आर्टिकल में हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि तेजस्वी प्रकाश हैं. टीवी की दुनिया के मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ को जीतने के बाद से एक्ट्रेस लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं. तेजस्वी एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल रही हैं साथ ही बेहद खूबसूरत भी हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं इनकी एजुकेशन और नेटवर्थ के बारे में…

इंजीनियरिंग की है डिग्री

तेजस्वी प्रकाश एक्ट्रेस नहीं बल्कि अपने भाई प्रतीक की तरह इंजीनियर बनना चाहती थीं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री ली. तेजस्वी जब कॉलेज में पढ़ती थीं, तभी उन्होंने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेना शुरू कर दिया था.

अमीरी में भी हैं आगे

इंजीनियरिंग के दौरान ही एक्ट्रेस मुंबई फ्रेश फेस कॉन्टेस्ट जीत गईं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर था गईं. इसके बाद एक्ट्रेस की लाइफ पूरी तरह से बदल गई.तेजस्वी प्रकाश खूबसूरती, एक्टिंग और पढ़ाई के साथ-साथ अमीरी में भी कई टीवी एक्ट्रेस से आगे हैं.


तेजस्वी हैं करोड़ों की मालकिन

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार तेजस्वी प्रकाश की नेटवर्थ 25 करोड़ रुपए है. रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस साल में लगभग 2 करोड़ रुपए की कमाई करती हैं. जब महीने तेजस्वी की इनकम 15 लाख से ज्यादा बताई गई है. बिग बॉस जीतने के बाद से तेजस्वी सीरियल्स के लिए प्रति एपिसोड़ 1.5 लाख रुपए चार्ज करती हैं.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट के लिए एक्ट्रेस 10 से 15 लाख रुपए तक चार्ज करती हैं.तेजस्वी ने अपने अभी तक के करियर में कई पॉपुलर शोज में काम किया है. एक्ट्रेस ने 2012 में ’26/12′ से छोटे पर्दे पर कदम रखा था. उसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. तेजस्वी को ‘स्वरागिनी’ में रागिनी की भूमिका निभाकर सबसे ज्यादा पहचान मिली.

ये भी पढ़ें:-अवनीत कौर की ‘लव इन वियतनाम’ ने रच दिया इतिहास, चीन में 10,000 स्क्रीन पर रिलीज होने वाली बनी पहली फिल्म



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button