31 solar power plants will be set up in Baran | बारां में स्थापित होंगे 31 सोलर पावर प्लांट:…

बारां जिले में पीएम कुसुम-सी योजना के तहत 31 सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जाएंगे।
बारां जिले में पीएम कुसुम-सी योजना के तहत 31 सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जाएंगे। जयपुर डिस्कॉम के अधीन ये प्लांट पावर सब-स्टेशन से 5 किमी के दायरे में लगेंगे। इन प्लांटों से प्रतिदिन करीब 60 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।
.
एक मेगावाट प्लांट की स्थापना के लिए एक हैक्टेयर भूमि की जरूरत होगी। प्रति प्लांट की लागत 4 से 5 करोड़ रुपए है। इसमें 30 प्रतिशत राशि केंद्र और राज्य सरकार अनुदान के रूप में देगी। शेष राशि किसान या किसान समूह को वहन करनी होगी।
जिले में 14 सोलर प्लांटों को मंजूरी मिल चुकी है। छत्रगंज और मंडोली में 2 और ढाई मेगावाट के प्लांट पहले से चालू हैं। 17 अन्य प्लांट के लिए एलओआई जारी हो चुकी है।
डिस्कॉम उत्पादित बिजली 3.14 रुपए प्रति यूनिट की दर से खरीदेगी। किसानों को हर माह भुगतान किया जाएगा। डिस्कॉम और किसानों के बीच दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौता होगा। इस योजना से किसानों को कृषि के लिए पर्याप्त बिजली मिलेगी। साथ ही अतिरिक्त बिजली बेचकर आय का नया स्रोत भी मिलेगा।