सेलिब्रिटीज का घर सजाने के लिए कितनी फीस लेती हैं गौरी खान, जानकर उड़ जाएंगे होश

गौरी खान सिर्फ बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की पत्नी ही नहीं बल्कि एक बेहद सक्सेफुल इंटीरियर डिज़ाइनर भी हैं. जो अभी तक बी-टाउन के कई बड़े स्टार्स के घर को लग्जरी बना चुकी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस काम के लिए गोरी कितनी फीस लेती हैं. अगर नहीं तो देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट….
साल 2013 में गौरी ने खोला था डिजाइन स्टोर
गौरी खान पिछले कई सालों से इंटीरियर डिजाइनिंग का काम कर रही हैं. अभी तक वो जैकलीन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनन्या पांडे समेत कई स्टार्स के घरों को शानदार डिजाइन दे चुकी हैं. बात करें फीस की तो इसकी सटीक जानकारी नहीं है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि गौरी एक कंसल्टेशन के लिए करीब 6 लाख रुपए वसूलती हैं. वहीं घर डिजाइन करवाना हो तो उनकी फीस 30 लाख रुपए से शुरू होकर 5 करोड़ रुपये तक जाती है.
विला डिजाइनिंग का क्या है फीस?
रिपोर्ट्स के अनुसार गौरी खान एक विला को डिजाइन करने के लिए 3 करोड़ रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये तक और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स के लिए 50 लाख रुपये से लेकर 20 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं. गौरी खान का मुंबई में एक बड़ा सा स्टोरी है. साथ ही दिल्ली में भी इसका एक लग्जरी सेंटर है.
गौरी-शाहरुख की लव स्टोरी
बता दें कि शाहरुख खान पहली ही मुलाकात में गौरी खान को दिल दे बैठे थे. उस वक्त गौरी सिर्फ 14 साल की थी. दोनों की शादी तब हुई थी. जब शाहरुख स्टार भी नहीं बने थे. शादी के बाद दोनों तीन बच्चों आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान के पेरेंट्स बने. सुहाना और आर्यन ने इंडस्ट्री में करियर बनाया और अबराम अभी अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं. बताते चलें कि गौरी इंटीरियर डिजाइनर के साथ एक फेमस प्रोड्यूसर भी हैं.
ये भी पढ़ें –