ITC Karunesh Bajaj Audit ABC Chairman | Audit Bureau of Circulations | करुणेश बजाज ऑडिट ब्यूरो…

नई दिल्ली10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
करुणेश बजाज को साल 2025-26 के लिए ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशंस (ABC) का चेयरमैन बनाया गया है। वे अभी ITC लिमिटेड में मार्केटिंग एंड एक्सपोर्ट्स के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हैं।
बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड के मोहित जैन डिप्टी चेयरमैन बने हैं। ABP प्राइवेट लिमिटेड के ध्रुबा मुखर्जी को सचिव और मैडिसन कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड के विक्रम सखूजा को कोषाध्यक्ष चुना गया है।
करुणेश ने 30 साल ब्रांड मेकिंग, मार्केटिंग स्ट्रैटजी, फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) और रिटेल सेक्टर में काम किया है। ITC के 25 साल के करियर में उन्होंने जनरल मैनेजर मार्केटिंग, प्रोडक्ट डेवलपमेंट एंड सप्लाई चेन और ग्रुप ब्रांड हेड जैसे पदों पर काम किया।
करुणेश ने DU से इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की
ITC से पहले करुणेश बजाज भारती रिटेल लिमिटेड (भारती-वॉलमार्ट JV) में हेड ऑफ ब्रांड्स थे। इस दौरान उन्होंने भारत में आधुनिक रिटेल सेक्टर को बढ़ाने में अहम योगदान दिया। इससे पहले वे नेशनल हेड मॉडर्न ट्रेड, मार्केटिंग मैनेजर और रीजनल सेल्स मैनेजर नॉर्थ जैसे पदों पर भी रहे।
करुणेश बजाज ने व्हार्टन स्कूल से बिजनेस स्ट्रैटजी, सिंबायोसिस से MBA (मार्केटिंग) और दिल्ली यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की है। श्रीराम इंडस्ट्रियल इंटरप्राइजेज लिमिटेड (SIEL Ltd.) से करियर की शुरुआत की, वहां कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस मैनेजर रहे। काम के अलावा करुणेश बजाज गोल्फ खेलना पसंद करते हैं और फॉर्मूला-1 रेसिंग के बड़े शौकीन हैं।
ABC के मैनेजमेंट ब्यूरो काउंसिल के मेंबर्स 2025-2026
एडवर्टाइजिंग एजेंसीज रिप्रेजेंटेटिव
- करुणेश बजाज, आईटीसी लिमिटेड, चेयरमैन
- अनिरुद्ध हलधर, टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड
- पार्थो बनर्जी, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड
पब्लिशर रिप्रेजेंटेटिव
- मोहित जैन, बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड, वाइस-चेयरमैन
- ध्रुबा मुखर्जी, ABP प्राइवेट लिमिटेड, सचिव
- रियाद मैथ्यू, मलयाला मनोरमा कंपनी लिमिटेड
- गिरीश अग्रवाल, डीबी कॉर्प लिमिटेड
- शैलेश गुप्ता, जागरण प्रकाशन लिमिटेड
- करण दर्डा, लोकमत मीडिया प्राइवेट लिमिटेड
- प्रताप जी. पवार, सकाल पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड
- आदिमूलम, दिनमलर
एडवर्टाइजिंग रिप्रेजेंटेटिव
- विक्रम सखुजा, मैडिसन कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड, कोषाध्यक्ष
- श्रीनिवासन के. स्वामी, आरके स्वामी प्राइवेट लिमिटेड
- प्रशांत कुमार, ग्रुप एम मीडिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
- वैशाली वर्मा, इनिशिएटिव मीडिया (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड
- सेजल शाह, पब्लिसिस मीडिया इंडिया ग्रुप