राज्य
Groom fell from a moving train in Lakheri, one hand was cut off Bundi Rajasthan | लाखेरी में…

बूंदी के लाखेरी में चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर घायल युवक इलाज के लिए कोटा किया रेफर।
झालावाड़ के गिरधरपुरा निवासी ईश्वर सिंह मंगलवार को बूंदी के लाखेरी के पास चलती अवध एक्सप्रेस से गिर गया। हादसे में उसका एक हाथ कट गया। वह बिहार से शादी करके अपने गांव लौट रहा था।
.
लाखेरी आरपीएफ एएसआई शीशपाल के अनुसार, हादसा लाखेरी-इंदरगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच नाड़ी भावपुरा गांव के पास पोल संख्या 987/17 पर हुआ। घायल युवक को पीछे आ रही ट्रेन से लाखेरी रेलवे स्टेशन लाया गया।
आरपीएफ कॉन्स्टेबल नदीम कुरैशी और अजीत सिंह ने 108 एम्बुलेंस की मदद से युवक को लाखेरी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए कोटा रेफर कर दिया गया।