In Pali, Rajasthan, the police seized 312 kilograms of opium poppy, the smuggler has escaped. |…

पाली के सोजतरोड थाना पुलिस जब्त किए गए डोडा-पोस्त और कार के साथ।
पाली में पुलिस को पीछा करते देख तस्करों तेज स्पीड से कार दौड़ाई लेकिन बरसात के कारण सड़क पर फैले कीचड़ में उनकी कार फंस गई। ऐसे में करीब 15 लाख रुपए बाजार कीमत से भरी ब्रेजा कार छोड़कर तस्कर रात के अंधेरे में फरार हो गए। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।
.
सोजतरोड थाने के SHO जबर सिंह ने बताया कि कार में डोडा-पोस्त होने की सूचना पर सोमवार रात को DST टीम के साथ तस्करों का पीछा किया। लेकिन तस्करों ने कार तेज गति से दौड़ा दी जो खारड़ी गांव के निकट कीचड़ में फंस गई। ऐसे में दो तस्कर पकड़े जाने के डर से कार को छोड़कर रात के अंधेरे में फरार हो गए। तलाशी के दौरान कार में 16 कट्टों में 312 किलो डोडा-पोस्त और राजस्थान की चार नंबर प्लेट मिली। जिन्हें जब्त किया गया। तस्करों ने गाड़ी पर महाराष्ट्र नंबर की नंबर प्लेट लगा रखी थी। गाड़ी चोरी की भी हो सकती है इसको लेकर जांच की जा रही है। पकड़े गए डोडा-पोस्त की बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है।
कार्रवाई के दौरान सोजतरोड थानाप्रभारी जबरसिंह, डीएसटी प्रभारी सोहनलाल, हेड कांस्टेबल फूलसिंह, कांस्टेबल मुकेश, रामकेश, सुनिल चांगल सहित मारवाड़ जंक्शन थाने के एएसआई अरविन्द सिंह, कांस्टेबल श्रवण कुमार, जितेन्द्र भी शामिल रहे।