A five and a half feet long cobra came to Karela village | करेला गांव में साढे पांच फीट लंबा…

सांप को रेस्क्यू करते आवेश शर्मा।
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम करेला में गुरुवार रात को दहशत का माहौल बन गया, जब वार्ड पंच हनुमान सेन के घर में लगभग 5.30 फीट लंबा ब्लैक कोबरा सांप दिखाई दिया। सांप को देखकर घर के लोग घबरा गए और तुरंत रेस्क्यू टीम को सूचना दी
.
20 मिनट की मशक्कत के बाद सांप को किया रेस्क्यू
दरअसल, गुरुवार रात करीब 9 बजे ग्राम करेला में वार्ड पंच हनुमान सेन के घर में लगभग 5.30 फीट लंबा ब्लैक कोबरा सांप दिखाई दिया। जिससे एक बारगी यहां दहशत का माहौल बना गया। लोगों ने इसकी सूचना पथिक लोक सेवा समिति की स्नैक कैचर को दी। सूचना मिलते ही स्नैक रेस्क्यू एक्सपर्ट आविश शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरी सावधानी और कौशल के साथ कोबरा को सुरक्षित तरीके से पकड़कर रेस्क्यू किया। इस दौरान उन्हें 20 मिनट तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जिसके बाद सांप को प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों ने आविश शर्मा के इस साहसिक कार्य की सराहना करते हुए राहत की सांस ली। उल्लेखनीय है कि पिछले पांच सालों से आविश शर्मा सवाई माधोपुर और उसके आस पास स्नैक कैंचिग का काम रह रहे है। वह अब तक करीब दो हजार सांपों को रेस्क्यू कर चुके है।