Daan: मंदिर में करें ये 6 चीजें दान, दूर होंगे संकट, आएगी सुख-समृद्धि! जानें शुभ दान का महत्व

Daan for Temple: सनातन धर्म में मंदिरों में दान करने का विशेष महत्व होता है. माना जाता है कि ईश्वर के दरबार में श्रद्धा से किया गया छोटा सा दान भी बड़े पुण्य का फल प्रदान करता है. कई धार्मिक ग्रंथों में कुछ खास चीजों का जिक्र है, जिसे मंदिरों में दान करना बेहद शुभ माना जाता है.
मान्यताओं के मुताबिक इन वस्तुओं के दान से जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होने के साथ कार्य में सफलता भी मिलती है. आइए जानते हैं इन खास चीजों के बारें.
कलश का दान
मंदिर में कलश का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. कलश का दान करने से जीवन में धन प्राप्ति के साथ करियर में कई अवसर प्राप्त होते हैं. इसके साथ ही भाग्य भी साथ देता है.
लाल ध्वज
मंदिर में लाल झंडा दान करने से जीवन में नाम, यश और कीर्ति में वृद्धि होती है. कोशिश करें जब कभी भी मंदिर में लाल झंडा दान करें तो उसे मंदिर में आप खुद से ही लगाएं. ऐसा करने से समाज में मान-सम्मान बढ़ता है.
दीपक का दान
जिन भी लोगों के जीवन में मुश्किलें, आर्थिक संकट या पारिवारिक कलह-क्लेश की स्थिति बनी हुई है, ऐसे लोगों को मंदिर में दीपक का दान करना चाहिए. दीप दान करने से जीवन में सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.
माचिस का दान
मंदिर में माचिस का दान करने से खराब मंगल में सुधार आता है. इसके साथ ही व्यक्ति की आर्थिक स्थिति भी बेहतर होती है.
कपूर का दान
मंदिर में कपूर का दान करने से शारीरिक और मानसिक रोग की समस्या खत्म होती है. जीवन में बेहतर परिणाम की भी प्राप्ति होती है.
मंदिर में छाते का दान
मंदिर में छाते का दान करने से आर्थिक स्थिरता आने के साथ व्यापार में लाभ मिलता है. ये सभी वस्तुएं मंदिर से जुड़ी हुई मानी जाती है. जब हम मंदिर में इन वस्तुओं का दान करते हैं, तो हमारी जीवन में आने वाली तमाम समस्याएं धीरे-धीरे हल होना शुरू हो जाती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.