‘सोनिया गांधी को कहा जर्सी गाय’, मां को गालियां देने पर इमोशनल हुए पीएम मोदी तो कांग्रेस का आया…

कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी पर कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहले सोनिया गांधी को ‘जर्सी गाय’ कहकर अपमानित किया था. अनवर ने यह भी दावा किया कि जिस मंच पर पीएम को अपशब्द कहे गए, उस समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी मौजूद नहीं थे.
तारिक अनवर ने बीजेपी और आरएसएस नेताओं को आईना दिखाने की जरूरत पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, “आप जैसा बोलोगे, वैसी ही प्रतिक्रिया की उम्मीद रखें.” सांसद ने बीजेपी सरकार को भी निशाने पर लिया और आरोप लगाया कि यह सरकार चोरी से सत्ता में आई है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में नेताओं को जिम्मेदारी से बोलना चाहिए और दूसरों के सम्मान का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश की जनता ऐसे विवादों को ध्यान से देख रही है और नेताओं को यह समझना चाहिए कि उनकी भाषा और व्यवहार का असर सीधे जनता पर पड़ता है.
पीएम मोदी ने अपनी मां पर विवादित बयान को लेकर क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा, बिहार में आयोजित कांग्रेस-आरजेडी की वोटर अधिकार रैली के दौरान अपनी मां के प्रति अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने पर कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि बिहार जैसी समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा वाले राज्य में ऐसी स्थिति की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी, जहां मां के सम्मान को ठेस पहुंचे. पीएम मोदी ने इसे न केवल व्यक्तिगत अपमान बल्कि पूरे देश की माताओं, बहनों और बेटियों के सम्मान पर हमला बताया.
पीएम ने कहा, “मां ही हमारी दुनिया और हमारी संस्कार की पहचान हैं. जो कुछ भी बिहार में हुआ, उसने न केवल मेरे दिल को चोट पहुंचाई, बल्कि बिहार के हर नागरिक, हर मां और बेटी के दिल को भी झकझोर दिया. यह अपमान सिर्फ मेरी मां का नहीं है, बल्कि भारत की हर महिला का अपमान है.” उन्होंने लोगों के प्रति अपने संदेश में भावनात्मक जुड़ाव जताया और कहा कि उनके और बिहारवासियों के दिल में यह दुख समान है.
यह विवाद तब भड़क गया जब कांग्रेस के स्थानीय नेता नौशाद के नेतृत्व में कांग्रेस और आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया और पार्टी के झंडे लहराए. हालांकि, कांग्रेस ने इस घटना और वीडियो में इस्तेमाल हुई अभद्र भाषा से खुद को दूरी बना ली है.
ये भी पढ़ें-