Rewari-Ringas-Rewari train will not run tonight | आज रात को नहीं चलेगी रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी…

रेवाड़ी से रींगस के बीच ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए काम की खबर है। आज रात को इस रूट पर चलने वाली रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी ट्रेन रद्द रहेगी। रैक की कमी के चलते रेलवे ने आज ट्रेन का संचालन रद्द किया है।
.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार गाड़ी संख्या 09633,रेवाड़ी-रींगस 2 सितंबर को रद्द रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 09634,रींगस-रेवाड़ी ट्रेन 3 सितंबर को रद्द रहेगी।
यह ट्रेन रेवाड़ी से रात 10:50 पर रवाना होती है। जो अटेली,नारनौल,डाबला,नीमकाथाना, कांवट,श्रीमाधोपुर होते हुए रात 1:35 बजे रींगस स्टेशन पर पहुंचती है। वापसी में यह ट्रेन रींगस से रात 2:20 बजे रवाना होकर श्रीमाधोपुर,कांवट,नीमकाथाना,डाबला, नारनौल,अटेली होते हुए सुबह 5:20 पर रेवाड़ी जंक्शन पहुंचती है।
बता दें कि रींगस जंक्शन से 17 किलोमीटर दूर खाटूश्यामजी का मंदिर है। रेवाड़ी और आसपास के एरिया से खाटूश्यामजी आने वाले भक्त इसी ट्रेन के जरिए खाटूश्यामजी आते-जाते हैं।