शिल्पा शेट्टी ने रीक्रिएट किए जीनत अमान के आइकॉनिक लुक, दिग्गज अभिनेत्री को दिया ट्रिब्यूट

शिल्पा शेट्टी हर बार ही अपने यूनिक स्टाइल और फैशन सेंस से फैंस को इंप्रेस करती नजर आती हैं. लेकिन अब उन्होंने कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिसकी चर्चा अब हर जगह हो रही हैं. अपनी इन तस्वीरों से उन्होंने हिंदी सिनेमा की डीवा जीनत अमान को खास अंदाज में ट्रिब्यूट दिया है.
अपने लेटेस्ट पोस्ट में अदाकारा ने दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान के आइकॉनिक ‘हरे कृष्ण हर राम’ लुक को रीक्रिएट किया है . अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और यूजर्स भी इस पर जमकर लाइक्स और कॉमेंट्स की बौछार कर रहे हैं.
वायरल तस्वीरों में आप देख सकते हैं शिल्पा शेट्टी ने येलो फ्लोरल आउटफिट कैरी किया है. इस को ऑर्ड सेट में फ्लेयर्ड पेंट्स और डीप नेक शर्ट का कॉम्बिनेशन है जिसे देख आपको 70 के दशक का फैशन याद आता होगा. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को देख आपको जीनत अमान का आइकॉनिक लुक जरूर याद आएगा.
एक्सेसरीज की बात करें तो उन्होंने हाथ में गेंदें का फूल और गले में रुद्राक्ष माला कैरी किया है. इसके साथ ही हसीना ने खुले बाल और चश्मे के साथ इस आइकॉनिक लुक को कंप्लीट किया. इन सभी एक्सेसरीज के जरिए उनका ये रेट्रो लुक काफी ऑथेंटिक लग रहा है.
आउटफिट के साथ उनका मेकअप भी बहुत खूबसूरत लग रहा है. एक्ट्रेस ने अपनी आंखों में विंग्ड आईलाइनर लगाया है और न्यूड लिप शेड अप्लाई किया है. साथ ही अपने बालों को मिडल पार्टीशन करते हुए उन्होंने लुक कंप्लीट किया है.
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘ग्रेस, ग्लैम और टाइमलेस फैशन की पहचान जीनत अमान जी.आज भी आपका स्टाइल और फैशन हमें इंस्पायर करता है’. अब एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर सैकड़ों लोगों ने लाइक और कमेंट किया है अब ये पोस्ट हर जगह काफी ट्रेंड कर रहा है.
बात करें जीनत अमान की तो उन्होंने हमेशा ही अपने स्टाइल और फैशन से लोगों को चौंकाया है. 70 के जमाने में उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने फैशन और ग्लैमर से सभी का दिल जीता और आज भी लोगों को इंस्पायर कर रही हैं. उनकी फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ 1971 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में उनके गाने ‘दम मारो दम’ में दिखा उनका ये अंदाज और लुक आज भी लोगों को याद है और दर्शक आज भी इसकी तारीफ करते थकते नहीं हैं. इस फिल्म में उनके किरदार को आज भी याद किया जाता है और ये उस जमाने की सफल फिल्मों में से एक मानी जाती है.
Published at : 02 Sep 2025 02:53 PM (IST)