KCR की बेटी के. कविता के खिलाफ BRS ने लिया बड़ा एक्शन, पार्टी विरोधी बयानों की वजह से हुईं…

भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) ने एमएलसी के. कविता को मंगलवार (2 सितंबर) को पार्टी से निलंबित कर दिया. उन्हें पार्टी के खिलाफ बयानबाजी के चलते सस्पेंड किया गया है. अहम बात यह है कि निलंबन का फैसला कविता के पिता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने लिया है. BRS ने इस मामले पर बयान जारी किया है. पार्टी ने कहा है कि कविता की गतिविधियां पार्टी के खिलाफ रही हैं, इसी वजह से फैसला लिया गया है.
दरअसल कविता ने सस्पेंशन से एक दिन पहले ही BRS के अंदर उथल-पुथल मचा दी थी. उन्होंने पार्टी के सहयोगियों पर केसीआर की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था. कविता ने पार्टी के सीनियर लीडर टी. हरिश राव और पूर्व सांसद मेघा कृष्ण रेड्डी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे उनकी पिता को भ्रष्टाचार के मामले में बलि का बकरा बनाना चाहते हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कविता ने खुद ही इस्तीफे के संकेत दे दिए थे.
के. कविता के निलंबन पर पार्टी ने क्या कहा
BRS ने कविता को सस्पेंड करने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. पार्टी ने एक पोस्ट के जरिए कहा, ”पार्टी MLC के. कविता की हाल की गतिविधियां और पार्टी विरोधी काम बीआरएस को नुकसान पहुंचा रहा है. इस मसले को पार्टी नेतृत्व गंभीरता से लिया है. पार्टी अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने के. कविता को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित करने का निर्णय लिया है.”
పార్టీ MLC శ్రీమతి కె. కవిత ఇటీవలి కాలంలో ప్రవర్తిస్తున్న తీరుతెన్నులు, కొనసాగిస్తున్న పార్టీ వ్యతిరేక కార్యకలాపాలు బీఆర్ఎస్ పార్టీకి నష్టం కలిగించే రీతిలో ఉన్నందున పార్టీ అధిష్టానం ఈ విషయాన్ని తీవ్రంగా పరిగణిస్తున్నది.
పార్టీ అధ్యక్షులు శ్రీ కె. చంద్రశేఖర్ రావు గారు శ్రీమతి కె.… pic.twitter.com/iTSWON3irq
— BRS Party (@BRSparty) September 2, 2025
पार्टी के खिलाफ बयान देने की वजह से अक्सर चर्चा में रहीं कविता
कविता ने 2023 में BRS की हार के बाद पार्टी के अंदरूनी मामलों पर खुलकर आलोचना की, जिसे चंद्रशेखर राव और बाकी नेताओं ने अनुशासनहीनता माना था. कविता ने भारतीय जनता पार्टी के साथ गठजोड़ का भी विरोध किया था. वे इसके साथ-साथ कई मौकों पर पार्टी के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर बयान दे चुकी हैं. अब उन्हें निलंबित कर दिया गया है.