राज्य

14 ASIs got promotion to SI | 14 एएसआई को मिली एसआई की पदोन्नति: हनुमानगढ़ के 6 अधिकारियों को…

पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने मंगलवार को एक समारोह में पदोन्नत अधिकारियों के कंधों पर डबल स्टार लगाकर उन्हें बधाई दी।

बीकानेर रेंज के विभिन्न जिलों में तैनात 14 सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) को उप निरीक्षक (एसआई) के पद पर पदोन्नत किया गया है। ये सभी अधिकारी पदोन्नति संवर्ग पाठ्यक्रम में सफल हुए हैं।

.

बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हेमन्त शर्मा ने पदोन्नत अधिकारियों को नए जिले आवंटित किए हैं। हनुमानगढ़ जिले के छह एएसआई – शम्भूदयाल स्वामी, रामकुमार, दरिया सिंह, रामपाल, अशोक कुमार और मुंशी खां को एसआई पद पर पदोन्नत किया गया है। इनमें से पांच अधिकारियों को श्रीगंगानगर और अशोक कुमार को बीकानेर जिले में तैनाती दी गई है।

पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने मंगलवार को एक समारोह में पदोन्नत अधिकारियों के कंधों पर डबल स्टार लगाकर उन्हें बधाई दी। बीकानेर जिले से शिवरतन सिंह, सुरेश यादव, रामफूल मीणा, कोहर सिंह और चैनदान को पदोन्नति मिली है। श्रीगंगानगर से राजेन्द्र प्रसाद स्वामी, राजसिंह और सुभाष भी एसआई बने हैं। नई तैनाती में चैनदान और राजसिंह को हनुमानगढ़ जिले में भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button