मनोरंजन

बॉलीवुड के कई स्टार्स से ज्यादा है इस टीवी एक्टर की कमाई, नेटवर्थ जान होश उड़ जाएंगे

बड़े अच्छे लगते हैं, कसम से और घर एक मंदिर जैसे सीरियल से फेमस हुए टीवी एक्टर राम कपूर आज घर-घर पहचान बना चुके हैं. वे टीवी ही नहीं बॉलीवुड और ओटीटी पर भी छाए हुए हैं.

राम कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी कमाई और करियर के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि टीवी कलाकारों की कमाई फिल्मों के कलाकारों जितनी नहीं होती, लेकिन अगर कोई शो लंबे समय तक हिट चलता है, तो यह बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. उन्होंने समझाया कि अगर कोई सीरियल 7 से 8 साल तक चलता है, तो एक बार में उतनी कमाई हो जाती है जितनी आठ सालों में होती.

2003 में राम कपूर ने टीवी स्टार गौतमी कपूर से शादी की. जिन्होंने राम कपूर के साथ घर एक मंदिर में काम किया था, साथ ही मशहूर शोज़ जैसे खेलती है ज़िंदगी आंख मिचौली और परवरिश का भी हिस्सा रही हैं. यह जोड़ी आज भी टीवी की सबसे पसंद की जाने वाली जोड़ियों में गिनी जाती है.

राम एक काफी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल जीते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपने घर, गाड़ियाँ और छुट्टियों की तसवीरें फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. उनकी कारों के कलेक्शन में फेरारी, पोर्शे और लैम्बॉर्गिनी जैसी लग्ज़री गाड़ियाँ शामिल हैं.

अभिनेता के पास कई प्रॉपर्टीज़ हैं, जिनमें साउथ मुंबई के अलावा, गोवा और खंडाला में भी घर शामिल हैं. हाल ही में उन्होंने अलीबाग में करीब 20 करोड़ रुपये की कीमत वाला चार बेडरूम का विला भी खरीदा है. उनकी कुल संपत्ति लगभग 135 करोड़ रुपये के आस पास है.

टेलीविज़न के अलावा राम ने बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने एजेंट विनोद, स्टूडेंट ऑफ द ईयर और हमशकल्स जैसी फिल्मों में काम किया. इसके साथ ही उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी काम किया है. हाल ही में आई सीरीज़ मिस्ट्री में उनके अभिनय को खूब तारीफ मिली.

अपने काम और सालों की मेहनत से राम कपूर आज भी नए कलाकारों और अपने चाहने वालों के लिए प्रेरणा हैं. वह अपने प्रोफेशनल साइड को स्टाइलिश और शानदार लाइफ़स्टाइल के साथ खूबसूरती से जोड़ते हैं.

Published at : 02 Sep 2025 02:59 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button