मनोरंजन

सिर्फ कुछ दिन में ही थिएटर से हटा ली गईं ये 10 बॉलीवुड फिल्में, कुछ तो एक हफ्ता भी नहीं टिक पाई

हर साल थिएटर्स में मेकर्स बड़ी उम्मीदें को साथ अपनी फिल्में रिलीज करते हैं. इन फिल्मों पर खूब पैसा भी बहाया जाता है. हालांकि कुछ ही मूवीज दर्शकों की उम्मदों पर खरी उतर पाती हैं और हिट या सुपरहिट या फिर ब्लॉकबस्टर का टैग ले पाती हैं. वहीं कुछ बड़े बजट की फिल्में पिटती भी हैं. यहां हम आज आपको बॉलीवुड की उन टॉप 10 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सुपरफ्लॉप हुईं और सिर्फ कुछ दिन में ही थिएटर से हटा ली गईं

बॉक्स ऑफिस पर चंद दिनों की मेहमान थीं ये फिल्में
इन बड़े बजट वाली फिल्मों में बड़े सितारे थे, लेकिन ये बुरी तरह फ्लॉप हो गईं, जिसके कारण इन्हें ज़्यादातर सिनेमाघरों से जल्दी हटा दिया गया था.

लेडी किलर
अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर स्टारर क्राइम थ्रिलर लेडी किलर साल 2023 में आई बॉलीवुड की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्मों में से एक है. नवंबर 2023 में अपने पहले दिन कथित तौर पर इसके महत 293 टिकट बिके थे और फिर इसे तुरंत थिएटर से हटा लिया गया था.

बॉम्बे वेलवेट
साल 2015 में आई रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा स्टारर और  अनुराग कश्यप निर्देशित बॉम्बे वेलवेट को 118 करोड़ के बड़े बजट में बनाया गया था हालांकि ये भी दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई और डिजास्टक साबित हुई थी. इसे भी जल्द ही थिएटर से हटा दिया गया था.

मोहनजो दारो
ऋतिक रोशन की 2016 में आई ऐतिहासिक ड्रामा मोहनजो दारो कमर्शियली फ्लॉप रही थी. इस हाईप्रोफाइल बजट की फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया था और  यह फ़िल्म ज़्यादा समय तक सिनेमाघरों में नहीं टिक पाई थी.

जग्गा जासूस
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ स्टारर जग्गा जासूस साल 2017 में रिलीज हुई थी. ये म्यूजिकल डिटेक्टिव स्टोरी भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. इसने दर्शकों को निराश किया, जिसके कारण इसे सिनेमाघरों से तुरंत हटा दिया गया था.

लव स्टोरी 2050
साल 2008 में आई हरमन बावेजा और प्रियंका चोपड़ा स्टारर लव स्टोरी 2050 एक साइंस-फाई रोमांटिक फिल्म थी. ये भी डिजास्टक साबित हुई थी जिसके चलते ये थिएटर्स में चंद दिनों की ही मेहमान साबित हुई थी.

सांवरिया
साल 2007 में आई संजय लीला भंसाली की इस रोमांटिक फिल्म ने रणबीर कपूर और सोनम कपूर को अपने करियर की शुरुआत करने का मौका दिया, लेकिन इसकी स्लो स्पीड और बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन के कारण यह फिल्म थिएटर में ज़्यादा दिन नहीं चल पाई.

नमस्ते इंग्लैंड
नमस्ते इंग्लैंड साल 2018 में आई थी. इस फिल्म में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपडा ने लीड रोल प्ले किया था. हालांकि ये भी दर्शको की कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई थी और इसे पहले हफ्ते में भी थिएटर से हटना पड़ा था.

धाकड़
साल 2002 में आई कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी. इसके बेहद खराब परफॉर्मेंस की वजह से पहले वीकेंड के बाद इसके शोज कैंसिल कर दिए गए थे.

ट्यूबलाइट
सलमान खान की ये फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर डिडास्टर साबित हुई थी. इसे रिलीज के बाद लो ऑक्यूपेंसी की वजह से थिएटर से जल्दी ही हटा लिया गया था.

कलंक
साल 2019 में आई माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर स्टारर इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. फिल्म के गाने भी हिट थे और स्टारकास्ट भी बड़ी थी लेकिन इसे भी ऑडियंस ने रिजेक्ट कर दिया था जिसके चलते इसे जल्द ही सिनेमाघरों से हटा लिया गया था.

ये भी पढ़ें:-Vash Level 2 BO Day 6:’वॉर 2′-‘कुली’ जैसी बड़ी फिल्में 19 दिन बाद भी जो काम नहीं कर पाई, वो इस हॉरर फिल्म ने 6 दिन में कर डाला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button