Life in Churu has been disrupted due to rain for two days | चूरू में दो दिन से बारिश से जनजीवन…

चूरू में पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया।
चूरू में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। सोमवार शाम को हुई तेज बरसात के कारण शहर की कई सड़कें जलमग्न हो गईं।
.
चेजारा मोहल्ला, झारिया मोरी, चांदनी चैक और पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पीछे के निचले इलाकों में मंगलवार को भी पानी भरा रहा। सड़कों पर नाव चलती दिखीं और बच्चे जलभराव में खेलते नजर आए। कई घरों और दुकानों में पानी घुसने से सामान खराब हो गया।
बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है। खेतों में खड़ी ग्वार, मूंग और बाजरे की फसलों को नुकसान का खतरा है। जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हुआ। स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थी और ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मौसम विज्ञान केंद्र ने चूरू जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। प्रशासन ने लोगों को निचले इलाकों में सतर्क रहने और आपात स्थिति में कंट्रोल रूम में सूचना देने की अपील की है।