बॉलीवुड में हुए फेल, फिर बना लिया करोड़ों का एम्पायर, ऐसी जिंदगी जी रहे हैं विवेक ओबेरॉय

विवेक ओबेरॉय 3 सितंबर को बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. विवेक ने बॉलीवुड में 2002 में एंट्री की थी. उन्होंने बॉलीवुड में करियर बनाने की काफी कोशिश की हालांकि, उनका करियर अच्छे से चल नहीं पाया.
इन फिल्मों में दिखे विवेक
विवेक ने कंपनी, रोड, साथिया, दम, डरना मना है, युवा, मस्ती, काल, ओंकारा, नक्ष, शूटआउट एट लोखंडवाला, लक बाय चांस, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, बैंक चोर जैसी फिल्में की. पिछली बार उन्हें केसरी वीर में देखा गया. हालांकि, फिल्मों में विवेक ओबेरॉय अब कम ही काम कर रहे हैं. विवेक ने अपना फोकस बिजनेस की तरफ शिफ्ट कर लिया है.
विवेक ओबेरॉय का करोड़ों का बिजनेस
विवेक ने अपनी कड़ी मेहनत से 1200 करोड़ का एम्पायर खड़ा किया है. विवेक लग्जरी लाइफस्टाइल एंजॉय करते हैं. उन्होंने कैसे इतना बड़ा बिजनेस बनाया, इस बारे में रिएक्ट किया था.
उन्होंने बताया था, ‘मेरे पिता ने मुझे यंग एज से ही बिजनेस की समझ दी. वो मुझे प्रोडेक्ट लाकर देते थे और बिजनेस प्लान बनाने के लिए कहते थे कि बताओ तुम इसे कैसे बेचोगे. मैं 10 साल की उम्र से ही बिजनेस को समझने लगा था. मेरे पापा कहते थे कि मैं अमीर आदमी हूं तुम नहीं. तुम वहां पहुंचोगे, पर ये तुम्हें खुद करना पड़ेगा.’
उनके वेंचर्स में BNW रियल एस्टेट डेवलेपर्स, UAE लग्जरी मार्केट, लैब ग्रोन डायमंड ब्रांड शामिल हैं. इसके अलावा विवेक ने कई और वेंचर्स में भी इंवेस्ट किया है. विवेक अब इंडिया में नहीं रहते हैं. वो कोविड के बाद से दुबई शिफ्ट हो गए हैं. वो वहां अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं. विवेक लग्जरी लाइफ जीते हैं. विवेक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स देते रहते हैं. इसके अलावा वो सारे फेस्टिवल भी धूमधाम से मनाते हैं.
ये भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन को भी पीछे छोड़ देगी ‘महावतार नरसिम्हा’, बस 54 लाख रुपये है दूर