राज्य
Deputy CM Dr. Premchand Bairwa reached Dausa | डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा दौसा पहुंचे:…

डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा रामदेव बाबा के मेले में शिरकत करने निहालपुरा पहुंचे हैं।
दौसा जिले के निहालपुरा स्थित बाबा रामदेव मंदिर में लक्खी मेले का आयोजन किया जा रहा है। जहां उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे हैं। डिप्टी सीएम ने सबसे पहले मंदिर में बाबा रामदेव के दर्शन किए, इसके बाद डॉ. भीमराव अंब
.
क्षेत्रीय विधायक विक्रम बंशीवाल और मंदिर समिति के अध्यक्ष शिवचरण मेहरा द्वारा डिप्टी सीएम को साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। जहां भामाशाहों का सम्मान किया गया। इस दौरान सिकंदरा प्रधान सुल्तान बैरवा, ललित रायपुरा, गुलाब सरपंच मुरलीपुर, मोहनलाल टोरडा, गौरी देवी पाटन, एडवोकेट कैलाश बैरवा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं।