राष्ट्रीय

India Independence Day: आसिम मुनीर की न्यूक्लियर वॉर्निंग का लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी…

भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया. इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान की परमाणु धमकियों को लेकर सीधा जवाब दिया.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने तय कर लिया है कि न्यूक्लियर की धमकियों को अब हम सहने वाले नहीं हैं. अब ब्लैकमेलिंग नहीं सहेंगे. आतंकियों और आंतकियों को पालने और ताकत देने वालो को अब हम अलग-अलग नहीं मानेंगे. वो मानवता के दुश्मन हैं. उनमें कोई अंतर नहीं है.

पाकिस्तान को खुली चेतावनी

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि भारत अब न्यूक्लियर धमकी नही सहेगा. ये ब्लैकमेल लंबे समय से चलता आ रहा है पर अब ये नहीं सहा जायेगा. आगे भी अगर उनकी कोशिश जारी रही तो हमारे सेना तय करेगी. सेना की शर्तों पर, सेना के निर्धारित समय औऱ तौर तरीकों और तय लक्ष्यों को हम अमल में लाकर रहेंगे और पाकिस्तान की हर कार्रवाई का मुंहतोड़ जबाव देंगे.

ऑपरेशन सिंदूर के 100 दिन पूरे

बता दें कि आज ऑपरेशन सिंदूर के भी 100 दिन भी पूरे हो रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी देश ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर, राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास और अपने कार्यकाल में कल्याणकारी योजनाओं के विस्तार पर जोर दिया. लाल किले की प्राचीर से सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड भी पीएम मोदी के ही नाम है. 

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर लाल किले और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. कुल 11,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी और 3,000 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात हैं. ऊंची इमारतों पर तैनात स्नाइपर्स पैनी नजर रखे हुए हैं. सुरक्षा के लिए कई आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस साल स्वतंत्रता दिवस की थीम नया भारत रखी गई है.  

ये भी पढ़ें

Independence Day 2025: ‘आतंकी इमारतों को हमने खंडहर बनाया, पाकिस्तान की नींद अभी भी उड़ी हुई है’, लाल किले की प्राचीर से बोले पीएम मोदी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button