खेल

Asia Cup Hockey Super4: एशिया कप सुपर4 में पहुंची भारत, चीन समेत ये टीमें, देखें फुल शेड्यूल,…

बिहार के राजगीर में खेले जा रहे हॉकी एशिया कप 2025 टूर्नामेंट के सुपर4 में पहुंचने वाली 4 टीमें कंफर्म हो गई हैं. पूल स्टेज खत्म हो गया है. पूल ‘ए’ से भारतीय हॉकी टीम और चीन हॉकी टीम ने टॉप 4 में जगह बनाई है. जबकि पूल ‘बी’ से मलेशिया और साउथ कोरिया ने अगले चरण के लिए क्वालीफाई किया.

पूल स्टेज के 12 मैचों के बाद अभी तक एशिया कप 2025 में कुल 101 गोल लग चुके हैं. सबसे ज्यादा व्यक्तिगत गोल अभी मलेशिया के अखीमुल्लाह अनवर के नाम हैं, जिन्होंने 9 गोल मारे हैं. दूसरे नंबर पर भारत के हरमनप्रीत सिंह हैं, वह 7 गोल दाग चुके हैं.

जानिए हॉकी एशिया कप 2025 के सुपर4 में कुल कितने मुकाबले खेले जाएंगे. किन टीमों के बीच किस दिन मैच होगा. इसका फॉर्मेट क्या है और मैचों का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग किस ऐप पर होगी.

भारतीय हॉकी टीम

भारत पूल स्टेज में टॉप पर रहा, टीम ने अपने तीनों मैच जीते. अंक तालिका में भारतीय हॉकी टीम के 9 पॉइंट्स थे. भारत ने चीन को 4-3, जापान को 3-2 और कजाकिस्तान को 15-0 के बड़े अंतर से हराया.

चीन हॉकी टीम

पूल ए से सुपर4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम चीन है, जिसने भारत के खिलाफ पहले मैच में शिकस्त झेलने के बाद कजाकिस्तान (13-1) को बड़े अंतर से हराया. अपने आखिरी मैच में चीन ने जापान के साथ 2-2 से ड्रा खेला. जापान के भी 4 ही अंक थे, लेकिन गोल के आधार पर चीन आगे रही.

मालिया हॉकी टीम

पूल बी से मलेशिया अंक तालिका में नंबर-1 पर रही, जिसने अपने सभी तीनों मैच जीते. टीम के 9 अंक रहे. मालिया ने पहले मैच में बांग्लादेश (4-1), दूसरे मैच में साउथ कोरिया (4-1) और तीसरे मैच में चीनी ताइपे को 15-0 से हराया.

साउथ कोरिया

साउथ कोरिया ने पूल स्टेज में अपने 3 में से 2 मैच जीते, उन्होंने पहले चीनी ताइपे को 7-0 से हराया. दूसरे मैच में टीम मलेशिया से 1-4 से हार गई. तीसरे मुकाबले में साउथ कोरिया ने बांग्लादेश पर 5-1 से जीत दर्ज की.

हॉकी एशिया कप 2025 सुपर4 शेड्यूल

  • 3 सितंबर- मलेशिया बनाम चीन (5 pm)
  • 3 सितंबर- भारत बनाम साउथ कोरिया (7:30 pm)
  • 4 सितंबर- साउथ कोरिया बनाम चीन (5 pm)
  • 4 सितंबर- मलेशिया बनाम भारत (7:30 pm)
  • 6 सितंबर- साउथ कोरिया बनाम मलेशिया (5 pm)
  • 6 सितंबर- भारत बनाम चीन (7:30 pm)

7 सितंबर को होगी खिताबी भिड़ंत

हॉकी एशिया कप 2025 की चैंपियन टीम 7 सितंबर को मिलेगी, जब सुपर4 की टॉप 2 टीमें फाइनल में भिड़ेंगी. ये मैच शाम को 7:30 बजे से खेला जाएगा. जबकि सुपर4 में नीचे की 2 टीमों के बीच तीसरे और चौथे स्थान के लिए 7 सितंबर को 5 बजे से मैच होगा.

लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा?

एशिया कप 2025 का आधिकारिक ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क है. मैचों का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स 1 पर होगा.

हॉकी एशिया कप सुपर4 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग किस ऐप पर होगी?

मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर होगी. मैचों का पूरा शेड्यूल, टाइमिंग की जानकारी ऊपर दी गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button