राज्य

Celebrated the birth anniversary of former king of Jhalawar Bhawani Singh | झालावाड़ के पूर्व…

झालावाड़ में पर्यटन विकास समिति ने पूर्व नरेश भवानी सिंह की 152वीं जयंती पर जयराज पार्क में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।

झालावाड़ में पर्यटन विकास समिति ने मंगलवार को पूर्व नरेश भवानी सिंह की 152वीं जयंती पर जयराज पार्क में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

.

समिति संयोजक ओम पाठक ने बताया कि भवानीसिंह ने झालावाड़ में साहित्य, शिक्षा और संस्कृति के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण संस्थाओं की स्थापना की। उन्होंने क्रिकेट के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय योगदान दिया।

इतिहासकार ललित शर्मा ने बताया कि भवानीसिंह का जन्म 2 सितंबर 1873 को फतेहपुर में हुआ था। उन्होंने यूरोप यात्रा के दौरान ‘ट्रैवल पिक्चर’ नामक सचित्र ग्रंथ लिखा। उनके शासनकाल में 1910 में काल्विन गर्ल्स स्कूल, 1911 में भवानी परमानंद पुस्तकालय, 1915 में पुरातत्व संग्रहालय और 1921 में भवानी नाट्यशाला का निर्माण हुआ।

भगवती प्रकाश मेहरा ने कहा कि भवानीसिंह ने नगर नियोजन में उत्कृष्ट कार्य किया। उन्होंने जल संरक्षण को महत्व देते हुए कई तालाबों का निर्माण करवाया, जो आज भी उपयोगी हैं।

कार्यक्रम में डॉ. नंदसिंह राठौड़ ने जयराज पार्क से मंगलपुरा चौराहे मार्ग का नाम भवानी सिंह मार्ग करने का प्रस्ताव रखा। कार्यक्रम में समिति के कई सदस्यों ने भाग लिया और अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का समापन फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र गौड़ के आभार ज्ञापन के साथ हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button