The third generation of the Scindia family will take over the legacy of Madhya Pradesh cricket…

29 साल के महानआर्यमन सिंधिया एमपीसीए के सबसे युवा अध्यक्ष बने हैं।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। उनके साथ पूरी कार्यकारिणी का चुनाव भी निर्विरोध हुआ है। 29 साल के महानआर्यमन एमपीसीए के सबसे युवा अध्यक्ष हैं।
.
एमपीसीए की वार्षिक साधारण सभा (एजीएम) मंगलवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में हुई। इसमें नई कार्यकारिणी चुने जाने की घोषणा की गई। बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।
इससे पहले ज्योतिरादित्य ने महानआर्यमन के साथ खजराना गणेश मंदिर में दर्शन किए। उनके साथ मंत्री तुलसीराम सिलावट भी मौजूद रहे।
एजीएम के लिए ज्योतिरादित्य और महानआर्यमन सिंधिया सोमवार रात ही इंदौर पहुंच गए थे।
इंदौर में चौक-चौराहों पर महानआर्यमन को बधाई संदेश वाले बैनर-होर्डिंग लगे हैं।
सुधीर सचिव, संजीव कोषाध्यक्ष बने सिंधिया पैनल के सुधीर असनानी एमपीसीए के सचिव बने हैं। अरुंधति किरकिरे सहसचिव, विनीत सेठिया उपाध्यक्ष, संजीव दुआ कोषाध्यक्ष बने हैं। मैनेजिंग कमेटी में संध्या अग्रवाल, प्रसून कनमड़ीकर, राजीव रिसोड़कर और ब्रजेश राणा को चुना गया है।
जीडीसीए उपाध्यक्ष रहते एमपी लीग की शुरुआत की थी महानआर्यमन पिछले तीन साल से क्रिकेट के लिए सक्रिय हैं। 2022 में ग्वालियर डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) का उपाध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही उन्हें एमपीसीए का आजीवन सदस्य बनाया गया था।
उन्होंने मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग (एमपीएल) की शुरुआत की। वे पिछले दो साल से ग्वालियर में एमपीएल का सफल आयोजन करा रहे हैं।
पिछली बार सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर हुए थे चुनाव एमपीसीए की पिछली कार्यकारिणी में अभिलाष खांडेकर अध्यक्ष, रमणीक सलूजा उपाध्यक्ष, सिद्धियानी पाटनी सहसचिव निर्विरोध चुने गए थे। सचिव पद पर संजीव राव ने अमिताभ विजयवर्गीय को 17 और कोषाध्यक्ष पद पर पवन जैन ने प्रेम पटेल को 78 वोटों से हराया था।
मैनेजिंग कमेटी के लिए प्रशांत द्विवेदी ने 171, योगेश गोलवलकर ने 148 और मुर्तजा अली ने 137 वोट के साथ जीत दर्ज की थी। देवाशीष निलोसे को 115 और सुनील लाहोरे को 38 वोट मिले थे।
ये खबर भी पढे़ं…
MPCA में तीसरे सिंधिया, महानआर्यमन सबसे युवा अध्यक्ष होंगे
13 साल बाद एमपीसीए के चुनाव में सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी उतरी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया का निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाना तय है। जानकारों का मानना है कि इसके जरिए महानआर्यमन की सियासी पारी की तैयारी की जा रही है। उनके पिता और दादा ने भी अपने सियासी करियर की ऐसे ही शुरुआत की थी। पढे़ं पूरी खबर…