खेल

Mitchell Starc Net Worth: 132 करोड़ की हवेली, कई लग्जरी कार…, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं…

मिचेल स्टार्क ने मंगलवार, 2 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया. उन्होंने बताया कि वह टेस्ट और वनडे में फोकस करना चाहते हैं, इसलिए ये सही समय है कि इस फॉर्मेट को अलविदा कहा जाए. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लेकर आईपीएल में, स्टार्क करोड़ो रुपये कमाते हैं, उनकी पत्नी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं और कई टी20 लीग खेलती हैं. जानिए स्टार्क की कुल संपत्ति कितनी है? उनके पास मौजूद लग्जरी कार कलेक्शन, उनके घर के बारे में जानकारी.

मिचेल स्टार्क ने 2012 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, उन्होंने पिछले साल भारत के खिलाफ आखिरी मैच खेला. 12 साल के T20I करियर में स्टार्क ने 65 मैच खेले, जिसमें 79 विकेट लिए. स्टार्क आईपीएल, बिग बैश लीग से मोटी कमाई करते हैं, वह आज भी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी प्लेयर हैं.

मिचेल स्टार्क की आईपीएल से कमाई

मिचेल स्टार्क को आईपीएल 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, तब वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने थे. इस साल ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर उनसे आगे निकल गए. अब स्टार्क आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे प्लेयर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. जानिए वह आईपीएल से अभी तक कितनी कमाई कर चुके हैं.

  • 2014 (RCB)- 4 करोड़ रुपये
  • 2015 (RCB)- 4 करोड़ रुपये
  • 2018 (KKR)- 9.40 करोड़ रुपये
  • 2024 (KKR)- 24.75 करोड़ रुपये
  • 2025 (DC)- 11.75 करोड़ रुपये

मिचेल स्टार्क की कुल संपत्ति कितनी है?

माय खेल की रिपोर्ट के अनुसार 2023 तक, मिचेल स्टार्क की कुल नेटवर्थ 208 करोड़ रुपये के लगभग (25 मिलियन डॉलर) होने का अनुमान था. 2024 में उन्हें आईपीएल से एक मोटी रकम मिली, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से भी उन्हें प्रति वर्ष 12 करोड़ रुपये लगभग मिलते हैं. इसके आलावा विज्ञापनों से भी वह मोटी कमाई करते हैं, जिसने उनकी नेटवर्थ में इजाफा किया.

ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में होने से उनकी सालाना सैलरी 1.4 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय मुद्रा में 12 करोड़ रुपये से अधिक है. देखें ऑस्ट्रेलिया टीम में किस फॉर्मेट की प्रति मैच फीस क्या है?

  • 1 टेस्ट मैच की फीस- 20,000 डॉलर (करीब 17 लाख रुपये)
  • 1 वनडे मैच की फीस- 15,000 डॉलर (करीब 13 लाख रुपये)
  • 1 टी20 मैच की फीस- 10,000 डॉलर (करीब 8.8 लाख रुपये)

मिचेल स्टार्क की 132 करोड़ रुपये की हवेली

माय खेल की रिपोर्ट के अनुसार सिडनी के उत्तरी समुद्र तटों पर मिचेल स्टार्क की 5 प्रॉपर्टी हैं, जिसमें से एक न्यू साउथ वेल्स के बौल्खम हिल्स में एक मुख्य निवास भी शामिल है. स्टार्क की प्रॉपर्टी में सबसे चर्चित टेरी हिल्स में मौजूद वो हवेली है, जिसमें घुड़सवारी की सुविधा भी है. इसमें एक टेनिस कोर्ट है, 13 गाड़ियां की जगह वाला गैराज, एक स्विमिंग पूल भी मौजूद है. इस घर की कीमत 15 मिलियन डॉलर बताई जताई है, भारतीय मुद्रा में इसको कन्वर्ट करें तो ये 132 करोड़ रुपये के लगभग है.

मिचेल स्टार्क का कार कलेक्शन

स्टार्क केपास कई महंगी कार हैं, इसमें Lamborghini Huracan Spyder RWD (लगभग 5 करोड़ रुपये कीमत), Jaguar F-Type (लगभग 3 करोड़ रुपये) और Mercedes-Benz G-Class (लगभग 2.5 करोड़ रुपये) भी शामिल हैं.

विज्ञापनों से भी करोड़ो की कमाई करते हैं स्टार्क

रिपोर्ट के अनुसार मिचेल स्टार्क का जर्मन की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी ऑडी के साथ करार है. इसके आलावा क्रिकेट उपकरण बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई कंपनी कूकाबुरा के साथ भी उनका कॉन्ट्रैक्ट है. वह ऑस्ट्रेलियाई स्वास्थ्य सेवा ब्रांड रेडेल के साथ भी जुड़े हुए हैं. इनसे स्टार्क की मोटी कमाई होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button