राज्य

Lawyer slapped Naresh Meena twice on CCTV | नरेश मीणा को वकील ने दो थप्पड़ मारे CCTV: रात को…

अलवर के अट्टा मंदिर के सामने मुख्य डाकघर के डाक कर्मचारी नरेश मीणा को पूर्व छात्र नेता व एडवोकेट विष्णु चावड़ा ने थप्पड़ जड़ दिया। वकील का आरोप है कि डाककर्मी ने डाक लेने से मना कर दिया। पूछने पर गाली गलौज की। जो बर्दाश्त नहीं हुआ। थप्पड़ मारने का CCTV भ

.

नरेश मीणा ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि सोमवार शाम को वह डाक विभाग ऑफिस में काम कर रहा था। तब विष्णु चावड़ा खिड़की पर आया। उसने डाक जमा करने को कहा। उस खिड़की पर कोई नहीं था। तब वह आवेश में आया। जब उससे बातचीत कर रहा था तो गुस्से में आकर थप्पड़ जड़ दिया और गाली गलौच की। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया। वहीं छात्र नेता विष्णु चावड़ा का कहना है कि वह स्पीड पोस्ट कराने गया था। काफी देर तक विंडो पर खड़ा रहा। कर्मचारी ने काम नहीं किया। जब उससे कारण पूछा तो अभद्र व्यवहार करने लगा। गाली गलौच तक की। उसने मेरी तरफ हाथ उठाने की कोशिश की। तब हाथापाई हुई। मैंने भी पुलिस को रिपोर्ट दी है। मेरे साथ सुदीप डीगवाल भी थे। उसके साथ भी गाली गलौच की गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button