‘डरने की जरूरत नहीं…’, मोदी-पुतिन और जिनपिंग का वीडियो शेयर कर कैलिफोर्निया के गवर्नर ने…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाए टैरिफ और देश में नेशनल गार्ड की तैनाती को लेकर आलोचना का सामना कर रहे हैं. ट्रंप ने अवैध अप्रवासियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. उन्होंने कैलिफोर्निया और वॉशिंगटन डीसी समेत कुछ शहरों में नेशनल गार्ड तैनात किए हैं. इस बीच कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने ट्रंप पर तंज कस दिया. गेविन ने इसको लेकर एससीओ समिट से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आ रहे हैं.
दरअसल पीएम मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ नजर आए थे. इन तीनों के बीच अच्छी बातचीत हुई. ट्रंप से तनातनी के बीच यह तस्वीर अमेरिका के लिए चेतावनी की तरह थी. इसको लेकर कैलिफोर्निया के गवर्नर ने रिएक्शन दिया. उन्होंने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, डरने की बात नहीं है, ”ट्रंप शिकागो में नेशनल गार्ड को भेज रहे हैं.”
अपने फैसलों की वजह से बुरी तरह घिरे ट्रंप
ट्रंप अपनी नीतियों की वजह से आलोचना का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कुछ शहरों में हथियारों से लैस नेशनल गार्ड को तैनात किया है. इसके साथ ही हाल ही में ट्रंप के खिलाफ कई शहरों में प्रदर्शन भी किया गया. ट्रंप भारत पर लगाए टैरिफ की वजह से भी आलोचना का सामना कर चुके हैं. उन्होंने भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया है.
But have no fear, Trump is sending the Guard to Chicago. pic.twitter.com/yTK5Uhxkde
— Gavin Newsom (@GavinNewsom) September 1, 2025
लॉस एंजिल्स से कई अप्रवासियों को किया गया गिरफ्तार
पिछले हफ्ते होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने कहा कि 6 जून से देश के दूसरे सबसे बड़े शहर लॉस एंजिल्स में शुरू किए गए अभियान के तहत 5,000 अप्रवासियों को गिरफ्तार किया गया. प्रशासन लॉस एंजिल्स में नस्लीय भेदभाव पर रोक लगाने वाले अदालत के आदेश पर भी नहीं रुका. उसने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. ट्रंप ने इसी मसले को देखते हुए नेशनल गार्ड को तैनात किया है.