मांसपेशियों को मजबूत बनाते हैं ये 6 तरह के बीज, रोजाना डाइट में करें शामिल

फ्लैक्स सीड्स: अलसी के बीज में हेल्दी फैट्स, प्रोटीन और लिगनेन होते हैं जो मसल्स स्ट्रेंथ बढ़ाने में मदद करते हैं. ये पाचन को भी दुरुस्त रखते हैं और बॉडी को लंबे समय तक एक्टिव रखते हैं.
कद्दू के बीज: कद्दू के बीज जिंक, आयरन और मैग्नीशियम का अच्छा स्रोत हैं. ये मिनरल्स मसल्स को मजबूत करने के साथ-साथ थकान को भी दूर करते हैं.
सूरजमुखी के बीज: सूरजमुखी के बीज में प्रोटीन, विटामिन E और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. यह मांसपेशियों की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद हैं और शरीर को डिटॉक्स भी करते हैं.
तिल के बीज: तिल के बीज कैल्शियम और फॉस्फोरस से भरपूर होते हैं, जो न केवल हड्डियों बल्कि मांसपेशियों को भी मजबूत बनाते हैं. सर्दियों में तिल खाने से डबल फायदा मिलता है.
तरबूज के बीज: तरबूज के बीज में प्रोटीन, आयरन और मैग्नीशियम की भरपूर मात्रा होती है. ये शरीर को एनर्जी देते हैं और मसल्स बिल्डिंग के लिए प्राकृतिक सप्लीमेंट का काम करते हैं.
हेम्प सीड्स: हेम्प सीड्स प्लांट-बेस्ड प्रोटीन का सबसे अच्छा स्रोत माने जाते हैं. इनमें मौजूद अमीनो एसिड्स मसल्स की रिपेयरिंग और ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी हैं.
Published at : 02 Sep 2025 09:56 AM (IST)