Husband and wife’s hands and legs were broken in Pali | पाली में पति-पत्नी के हाथ-पैर तोड़े:…

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में हमले में घायल पति-पत्नी का उपचार करते हुए डॉक्टर।
पाली में जमीन विवाद को लेकर रिश्ते के भाई और काका के परिवार ने एक दम्पति पर सरियों-तलवार से हमला कर हाथ-पैर तोड़ दिए। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जोध
.
घटना पाली जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र के गुड़ा भोपा गांव में सोमवार को हुई। 42 वर्षीय चैनसिंह पुत्र वनेसिंह रावत अपने घर में पौधों में पानी दे रहा था। इस दौरान उसके रिश्ते के काका, बेटे ओर दो-तीन अन्य लोग आए और लाठी-सरियों से हमला कर दिया। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के अंदर से दौड़कर उनकी 39 साल की पत्नी कवरी देवी आई। उन्होंने अपने पति चैनसिंह को बचाने का प्रयास किया। दोनों पति-पत्नी से मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर रेफर किया गया। जहां उनका उपचार जारी है। घटना को लेकर घायल के बेटे पृथ्वीराज सिंह ने आरोप लगाया कि पिछले कई सालों से उसके पिता और काका के परिवार में जमीन विवाद चल रहा है। इसको लेकर उन्होंने थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सोमवार को आरोपियों ने हमला कर उसके माता-पिता को बेरहमी से पीट-पीट कर गंभीर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।