MLA Sanour Harmeet Singh Pathanmajra Controversy ; Attacks Own AAP Government Interference Of…

AAP विधायक पठानमाजरा ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि मुझ पर AAP की दिल्ली टीम दबाव बना रही है।
पंजाब की घनौर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक उन्हें हरियाणा के करनाल से पकड़ा गया है।
.
गिरफ्तारी से पहले पठानमाजरा ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि पंजाब पुलिस ने मेरी पूर्व पत्नी से जुड़े एक पुराने मामले में IPC की धारा 376 (रेप) के तहत केस दर्ज किया है। दिल्ली की AAP टीम पंजाब पर हावी होने की कोशिश कर रही है और मेरी आवाज दबाई जा रही है।
पठानमाजरा पर 2022 में उनकी दूसरी पत्नी गुरप्रीत कौर ने पहली शादी छिपाने और मारपीट का आरोप लगाया था। इसके अलावा, एक कथित अश्लील वीडियो के वायरल होने के बाद भी वे सुर्खियों में रहे थे।
गुरप्रीत कौर ने सोशल मीडिया पर विधायक पठानमाजरा से शादी की फोटो अपलोड की थी।
2022 में पठानमाजरा के खिलाफ दी शिकायत पठानमाजरा के खिलाफ यह मामला 2022 में आप की सरकार बनने के बाद सामने आया था। विधायक की दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली महिला गुरप्रीत कौर ने जीरकपुर थाने में शिकायत देकर आरोप लगाया था कि विधायक उन्हें अश्लील वीडियो भेज रहे हैं। पठानमाजरा ने पहली पत्नी से बिना तलाक के उससे शादी कर ली और उसे गुमराह करते रहे। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि विधायक लगातार धमकी दे रहा है।
14 अगस्त 2022 को गुरप्रीत कौर ने फेसबुक पर विधायक से शादी की तस्वीरों को भी अपलोड कर दिया था। गुरप्रीत की शिकायत पर ही अब कार्रवाई करते हुए जीरकपुर पुलिस ने पठानमाजरा पर रेप का मामला दर्ज किया है।
हरमीत सिंह पठानमाजरा की यह तस्वीर उस वायरल वीडियो से ली गई है।
अश्लील वीडियो पर कहा था- इन्फेक्शन दिखा रहा था दूसरी पत्नी से विवाद के बाद पठानमाजरा का एक कथित अश्लील वीडियो सामने आया था, जिसमें वह वीडियो कॉलिंग के दौरान प्राइवेट पार्ट दिखा रहे थे। तब पठानमाजरा ने सफाई देते हुए कहा था कि वह पत्नी से प्राइवेट बात कर रहे थे। उन्हें इन्फेक्शन हुआ था और पत्नी के मानने और घर बुलाने पर उन्होंने इन्फेक्शन दिखाया था। उन्होंने कहा कि पति-पत्नी के बीच की बातचीत को अश्लील और गलत तरीके से पेश कर उन्हें बदनाम किया गया।
उन्होंने आगे कहा था कि पत्नी ने ही यह वीडियो वायरल किया है और उनका विश्वास तोड़ा है। उन्होंने सवाल किया कि वीडियो बनाने वाली पत्नी गलत है या वह। पठानमाजरा ने बताया कि पत्नी ने पारिवारिक लड़ाई-झगड़े के बाद इसे वायरल किया और उन्हें पता भी नहीं था कि वीडियो बनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वह 2012-13 से उस महिला के साथ थे और शायद उन्हें पहली पत्नी का श्राप लगा है।
हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं…