खेल

SA20 Auction: साउथ अफ्रीका T20 लीग के चौथे संस्करण के लिए इस दिन होगा ऑक्शन, लिस्ट में एक भी…

साउथ अफ्रीका टी20 (SA20) लीग के चौथे संस्करण के लिए होने वाले ऑक्शन में दुनिया भर के कई बड़े खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है. ऑक्शन प्रक्रिया में 500 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हैं, इनमें 300 प्लेयर्स साउथ अफ्रीका के हैं. बता दें कि नीलामी के लिए 800 से ज्यादा प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.

SA20 लीग का चौथा संस्करण 26 दिसंबर से शुरू होगा, इसमें कुल 6 टीमें खेलेंगी. सभी टीमें ऑक्शन में अपनी फाइनल टीम तैयार करेगी. बता दें कि एक टीम अधिकतम 19 प्लेयर्स को शामिल कर सकती है. ऑक्शन में कई बड़े प्लेयर्स होंगे, जिन पर नजरें रहेंगी.

ऑक्शन के लिए 800 से ज्यादा प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. ये नंबर इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा है. इनमें से ऑक्शन में 541 प्लेयर्स को शामिल किया गया. 300 प्लेयर्स साउथ अफ्रीका के हैं जबकि 241 प्लेयर्स विदेशी हैं.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल टीम के 7 प्लेयर्स क्विंटन डिकॉक, गेराल्ड कोएत्जी, एनरिक नोर्किया, केशव महाराज, रीजा हेंड्रिक्स, तबरेज शम्सी और ओटनील बार्टमैन भी ऑक्शन में शामिल हैं.

साउथ अफ्रीका ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता है. इस विजेता टीम के प्लेयर्स लुंगी एनगिडी, काइल वेरिने, वियान मुल्डर, डेविड बेडिंघम, टोनी डी जॉर्जी और डेन पैटरसन लिस्ट में शामिल हैं.

SA20 ऑक्शन में विदेशी प्लेयर्स

इंटरनेशनल क्रिकेट के दिग्गज बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी ऑक्शन में शामिल हैं. इनके आलावा मुस्तफिजुर रहमान, एलेक्स हेल्स और मोईन अली भी नीलामी में शामिल हैं. एलेक्स हेल्स ने हाल ही में सीपीएल में 40 गेंदों में शतक ठोका था, जिसके बाद उम्मीद है कि ऑक्शन में उन्हें मोटी रकम मिलेगी.

कब है SA20 ऑक्शन?

साउथ अफ्रीका टी20 लीग के चौथे संस्करण के लिए ऑक्शन 9 सितंबर को होगा. एक फ्रेंचाइजी अधिकतम 19 प्लेयर्स को शामिल कर सकती है. टूर्नामेंट में खेलने वाली 6 टीमें हैं- 

  • डर्बन्स सुपर जायंट्स
  • जोबर्ग सुपर किंग्स
  • एमआई केपटाउन
  • पार्ल रॉयल्स
  • प्रिटोरिया कैपिटल्स
  • सनराइजर्स ईस्टर्न केप

टूर्नामेंट की 6 टीमों में 84 प्लेयर्स की जगह खाली है, जिसके लिए 70 लाख डॉलर से ज्यादा की राशि उपलब्ध है. अधिकतम 25 विदेशी प्लेयर्स ऑक्शन में बिक सकते हैं. बता दें कि प्रत्येक टीम अधिकतम 19 प्लेयर्स को शामिल कर सकती है, इसमें कम से कम 9 साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स होने चाहिए. 7 अंतर्राष्ट्रीय प्लेयर्स, 2 अंडर-23 साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स और एक वाइल्डकार्ड प्लेयर होना चाहिए.

कहां देखें SA20 ऑक्शन लाइव

9 सितंबर को होने वाली ऑक्शन प्रक्रिया की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार और SA20  यूट्यूब चैनल पर होगी, ये भारतीय समयनुसार शाम 5 बजे से शुरू होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button