राज्य

The police station was flooded with water at night | रात को कोतवाली थाने में भर गया पानी:…

अलवर शहर कोतवाली थाने में रात को पानी भर गया।

अलवर शहर में सोमवार देर शाम और रात को तेज बारिश से कोतवाली थाने में पानी भर गया। कई जगहों पर दो-दो फीट पानी जमा हो गया। वहीं मंगलवार सुबह तक जयसमंद बांध में करीब 10 फीट पानी पहुंच गया। पिछले 4 से 5 दिनों में अच्छी बारिश होने से बांध में रूपारेल नदी व

.

घंटाघर के आसपास पूरा रोड पानी से लबालब हो गया। कई दुकानों के अंदर तक पानी चला गया।

अंबेडकर सर्किल के निकट मकानों में पानी गया

तेज बारिश होते ही बस स्टैंड रोड, काली मोरी, अंबेडकर सर्किल, जिला अस्पताल के सामने व एरोड्रम रोड पर सबसे अधिक पानी भर जाता है। रात को अंबेडकर सर्किल के पास मुख्य रोड के बड़े मकानों में पानी चला गया। वहीं गायत्री मंदिर रोड पर पानी भर गया। कई घरों में पानी जाने से सामान खराब हो गया। यहां पहले भी तेज बारिश में आमजन की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। हर बार बारिश होते आमजन को बड़ी परेशानी हेाती है। बस स्टैंड रोड पर ढाबों के नीचे बेसमेंट में पानी पहुंच जाता है। जिसे निकालने के लिए मोटर लगानी पड़ती है। पुरानी बस्तियों में सबसे अधिक परेशानी होती है। पानी की निकासी नहीं होने से आमजन को धक्के खाने पड़ृते हैं।

अलवर शहर में अंबेडकर सर्किल के निकट रात करीब 9 बजे इस तरह घरों में पानी पहुंचा।

सिलीसेढ़ बांध से ऊपरा चल रही, जयसमंद में पानी बढ़ा

सिलीसेढ़ बांध में ऊपरा चल रही है। बांध में गरबाजी की तरफ से आने वाली नदी में देर शाम तक तेजी से पानी आता रहा। जिसके कारण ऊपरा भी 4 से 5 इंच तक चलती रही। यह पानी आग नदी से होते हुए जयसमंद पहुंचता है। जो लगातार 11 दिनों से जारी है। वहीं रूपारेल नदी में तेजी से पानी आया। जिसके कारण जयसमंद में 10 फीट पानी पहुंचा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button