लाइफस्टाइल

बिना वजह मस्सा आपकी खूबसूरती को कर सकता है खराब, इन घरेलू उपायों से करें इसका इलाज

Home Remedies for Wart: चेहरे की खूबसूरती में एक छोटा सा दाग भी ध्यान खींच लेता है, फिर चाहे वह पिंपल हो, दाग-धब्बा या फिर मस्सा. मस्से देखने में भले छोटे हों, लेकिन कई बार ये आत्मविश्वास को भी कम कर देते हैं. यह त्वचा पर अचानक से उभर आते हैं और कभी-कभी शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैल जाते हैं. 

डॉ. सुभाष गोयल बताते हैं कि मस्से त्वचा पर मौजूद ह्यूमन पैपिलोमा वायरस की वजह से बनते हैं. हालांकि ये आमतौर पर हानिकारक नहीं होते, लेकिन अगर इनका समय पर इलाज न किया जाए तो ये बढ़ सकते हैं. अच्छी बात यह है कि कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद से आप इन्हें कम कर सकते हैं और अपनी त्वचा को फिर से साफ और खूबसूरत बना सकते हैं. 

ये भी पढ़े- इन 5 मेहंदी डिजाइन से जन्माष्टमी पर बढ़ाएं हाथों की खूबसूरती, हर कोई करेगा तारीफ

मस्से होने के मुख्य कारण

  • वायरस संक्रमण – ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) से संक्रमण
  • कमजोर इम्यून सिस्टम – प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने पर त्वचा संक्रमण का शिकार होती है
  • त्वचा पर कट या चोट – संक्रमित सतह के संपर्क में आने से वायरस प्रवेश कर सकता है
  • अनहाइजीनिक आदतें – गंदे हाथों से चेहरे को छूना, गंदे तौलिए का इस्तेमाल

नींबू का रस 

  • नींबू में मौजूद विटामिन C और सिट्रिक एसिड मस्सों को धीरे-धीरे सुखाने में मदद करते हैं
  • ताजा नींबू का रस एक कॉटन बॉल पर लें
  • मस्से पर 5 मिनट लगाएं
  • दिन में 2 बार यह प्रक्रिया दोहराएं

लहसुन का पेस्ट

  • लहसुन में मौजूद एलिसिन कंपाउंड में एंटीवायरल गुण होते हैं, जो मस्से पैदा करने वाले वायरस को खत्म करने में मदद करते हैं
  • लहसुन की 1 कलियां पीस लें
  • पेस्ट को मस्से पर लगाकर पट्टी से बांध दें
  • रोजाना रात को सोने से पहले करें

एलोवेरा जेल 

  • एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीवायरल गुण होते हैं, जो त्वचा को ठंडक देते हुए मस्से को धीरे-धीरे कम करते हैं
  • ताजा एलोवेरा पत्ता काटकर जेल निकाल लें
  • मस्से पर दिन में 2 बार लगाएं

बेकिंग सोडा और कैस्टर ऑयल

  • बेकिंग सोडा की क्षारीयता और कैस्टर ऑयल के मॉइस्चराइजिंग गुण मस्से को सूखाकर खत्म करने में मदद करते हैं
  • 1 चम्मच बेकिंग सोडा में 2 बूंद कैस्टर ऑयल मिलाएं
  • पेस्ट को मस्से पर लगाकर 15–20 मिनट छोड़ दें
  • गुनगुने पानी से धो लें

ये भी पढ़ें: आंखें बताती हैं इन खतरनाक बीमारियों का पता, गलती से भी न करें नजरअंदाज

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button