बिजनेस

Nestle fired its chief executive officer | नेस्ले ने अपने CEO को नौकरी से निकाला: कर्मचारी के…

मुंबई7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कंपनी के चेयरमैन ने कहा- नेस्ले के मूल्य और नियम हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं। मैं लॉरेंट को उनके सालों की सेवा के लिए धन्यवाद देता हूं।’

FMCG कंपनी नेस्ले ने अपने चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) लॉरेंट फ्रेक्स को नौकरी से निकाल दिया है। फ्रेक्स पर उनके ही एक सबऑर्डिनेट के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप के लिए यह कार्रवाई की गई है।

कंपनी ने सोमवार को एक न्यूज रिलीज में इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने इस संबंध की जानकारी भी कंपनी को नहीं दी, जो नियमों का उल्लंघन है। फ्रेक्स की जगह कंपनी ने सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और नेस्ले की कॉफी स्ट्रैटेजिक बिजनेस यूनिट के हेड फिलिप नवरातिल नया CEO नियुक्त किया है।

कंपनी ने कहा- ये कार्रवाई जरूरी थी

नेस्ले ने कहा कि फ्रेक्स को निकालने का फैसला एक जांच के बाद लिया गया, जिसमें पता चला कि उनका अपनी डायरेक्ट सबऑर्डिनेट के साथ रोमांटिक रिश्ता था। इस जांच को कंपनी के चेयरमैन पॉल बल्के और लीड इंडिपेंडेंट डायरेक्टर पाब्लो इस्ला ने देखा, जिसमें बाहर के वकीलों की भी मदद ली गई।

पॉल बल्के ने कहा, ‘ये फैसला जरूरी था। नेस्ले के मूल्य और नियम हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं। मैं लॉरेंट को उनके सालों की सेवा के लिए धन्यवाद देता हूं।’

लॉरेंट फ्रेक्स 40 साल से कंपनी में काम कर रहे थे

लॉरेंट फ्रेक्स को पिछले साल ही चीफ एग्जीक्यूटिव बनाया गया था, जब नेस्ले का स्टॉक 2022 की शुरुआत के मुकाबले करीब 40% गिर गया था। उस वक्त यूरोप और अमेरिका में वेट-लॉस ड्रग्स की वजह से लोगों की खाने की आदतें बदल रही थीं। फ्रेक्स ने कंपनी में करीब 40 साल काम किया था और मार्क श्नाइडर की जगह ली थी।

नए CEO ने कहा- कंपनी के काम को सपोर्ट करूंगा

नए चीफ एग्जीक्यूटिव फिलिप नवरातिल ने तुरंत प्रभाव से पद संभाल लिया है। उन्होंने 2001 में नेस्ले में इंटरनल ऑडिटर के तौर पर शुरुआत की थी और 2009 में नेस्ले होंडुरास के कंट्री मैनेजर बने।

2013 में उन्होंने मेक्सिको में कंपनी के कॉफी और बेवरेज बिजनेस को संभाला। पिछले साल वो नेस्ले नेस्प्रेसो के चीफ एग्जीक्यूटिव बने और इस साल कंपनी के एग्जीक्यूटिव बोर्ड में शामिल हुए थे।

नवरातिल ने कहा, ‘मैं कंपनी की स्ट्रैटेजिक दिशा और परफॉर्मेंस को बेहतर करने के प्लान को पूरी तरह सपोर्ट करता हूँ।’

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button