Thieves break into 400-year-old Thakur temple in Keshopura | केशोपुरा में 400 साल पुराने ठाकुर…

जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके में स्थित केशोपुरा में ठाकुर जी के मंदिर में देर रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। केशोपुरा बड़े मंदिर से ठाकुर जी की तीन मूर्तियां,दान मात्र और अलमारी से पैसा चोर कर ले गए। मंदिर के पुजारी ने बताया कि वह सुबह साढे 4 बजे जब म
.
तीन चोर तीन घंटे तक रुके मंदिर में
पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज में मंदिर में चोर तीन घंटे तक रुके। इस दौरान चोरों ने मंदिर में रखा दूध पिया और तीन मूर्ती ,दान पात्र का पैसा चोरी कर ले गए। आरोपी अन्य चोरी की गई तीन मूर्तियों को मंदिर परिसर में ही छोड गए जिन्हें बाद में रिकवर कर लिया गया हैं। पुलिस ने मौके पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया हैं। वहीं मौके पर मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी हैं। मंदिर में चोरी की जानकारी मिलने पर स्थानीय पार्षद गणेश जाट भी मौके पर पहुंचे।
पार्षद गणेश जाट ने बताया कि मंदिर कई साल पुराना है,बड़ी संख्या में लोगों की यहां आस्था हैं। मंदिर से चोरों ने अष्ठ धातू की करीब 6 मूर्तियों चोरी की,लेकिन तीन मूर्ती को आरोपी चोरी के बाद छोड़ गए बाकी मूर्तियां और पैसा लेकर फरार हो गए। बदमाशों की करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। पुलिस को लिखित रिपोर्ट दे दी गई हैं। पुलिस न जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं।