अन्तराष्ट्रीय

कहीं भयंकर डोली धरती तो कहीं टूटा धरती का दिल! दो रातों में 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

पश्चिमी सूडान के दारफुर क्षेत्र में लैंडस्लाइड ने तबाही मचा दी है. इस भीषण हादसे में 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. यह हादसा 31 अगस्त को मार्रा पर्वत (Marra Mountains) इलाके में हुआ, जहां कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही थी. सूडान लिबरेशन मूवमेंट/आर्मी ने सोमवार (2 सितंबर) को बयान जारी कर इस घटना की पुष्टि की.

संगठन ने बताया कि इस भीषण त्रासदी में पूरे गांव के लोग मारे गए और सिर्फ एक व्यक्ति ही जीवित बच पाया. मृतकों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. संगठन ने संयुक्त राष्ट्र (UN) और अंतरराष्ट्रीय राहत एजेंसियों से अपील की है कि वे तत्काल मानवीय सहायता भेजें और शवों को निकालने के लिए मदद करें. उनका कहना है कि राहत और बचाव कार्य बेहद मुश्किल हो रहा है क्योंकि गांव पूरी तरह मलबे के नीचे दब गया है.

सूडान में जंग और भूख से जूझ रहे लोग

सूडान के लोग पहले से ही गृह युद्ध की मार झेल रहे हैं. पिछले दो साल से सूडानी सेना और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के बीच लड़ाई चल रही है. इस लड़ाई से जान बचाकर कई लोग मार्रा पर्वत इलाके में शरण लिए हुए हैं लेकिन यहां भी खाने और दवाओं की कमी है. गृह युद्ध की वजह से देश की आधी से ज्यादा आबादी भूखमरी के खतरे में है. अब भूस्खलन की नई त्रासदी ने इनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.

अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही, 800 से ज्यादा की मौत

अफगानिस्तान में रविवार देर रात आए भीषण भूकंप ने भारी तबाही मचाई. यह झटके देश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में महसूस किए गए. भूकंप इतना शक्तिशाली था कि कई घर पूरी तरह ढह गए और लोग मलबे में दब गए.

अधिकारियों के मुताबिक, अब तक 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हैं. राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, लेकिन खराब हालात की वजह से मुश्किलें बढ़ी हुई हैं.

ये भी पढ़ें-

‘फैमिली बिजनेस के लिए…’ ट्रंप ने भारत पर क्यों लगाया टैरिफ? पूर्व अमेरिकी NSA ने बताया कारण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button