Hit and run in Jodhpur: School student dies | जोधपुर में हिट एंड रन: स्कूली छात्र की मौत:…

मौके पर पहुंचे परिजनों का विलाप, पुलिस ने समझाइश कर हटाया।
जोधपुर शहर के रेजिडेंसी रोड पर आज सुबह एक दर्दनाक हिट एंड रन की घटना सामने आई, जिसमें 12 साल के एक स्कूल स्टूडेंट की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना भी तब हुई, जब इसी रूट से कुछ देर बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा निकलेंगे और इसी घटना स्थल से कुछ दूरी पर
.
इसी के चलते हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और विलाप कर रहे परिजनों से समझाइश कर शव मौके से हटाया।
जानकारी के अनुसार, रेजीडेंसी स्कूल के चार छात्र एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में होने वाले मुख्य समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान, एक तेज रफ्तार डम्पर ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि लोकेंद्र (12) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य तीन छात्र भी इस हादसे में घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए एमडीएम अस्पताल पहुंचाया गया है।
हादसे के बाद, डम्पर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिली, तो लोकेंद्र के परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। परिजनों का करुण विलाप देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।
मुख्यमंत्री के आगमन के कारण सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस के आला अधिकारी भी परिजनों को सांत्वना देने और मौके से हटाने की कोशिश करते दिखे। यह घटना मुख्यमंत्री के दौरे से ठीक पहले हुई, जिसने पुलिस और प्रशासन के लिए स्थिति को और भी चुनौतीपूर्ण बना दिया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी डम्पर चालक की तलाश कर रही है।
खबर अपडेट की जा रही है…