FIR against Sanjay Leela Bhansali in Bikaner | बीकानेर में संजय लीला भंसाली पर FIR: फिल्म में…

बीकानेर के बीछवाल थाने में फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। जोधपुर के एक युवक ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि एक फिल्म के लिए उसे लाइन प्रोड्यूसर बनाया गया, सारे अरेंजमेंट करवाए गए और बाद में बिना पेमेंट किए ही बाहर कर दिय
.
राधा फिल्म्स एंड हॉस्पिटैलिटी के सीईओ और लाइन प्रोड्यूसर प्रतीक राज माथुर ने एफआईआर में संजय लीला भंसाली, उनकी कंपनी भंसाली प्रोडक्शन्स और प्रोडक्शन मैनेजर उत्कर्ष बाली और अरविंद गिल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एफआईआर में कहा गया है कि फिल्म लव एंड वार के लिए प्रतीक को पहले लाइन प्रोड्यूसर बनाया गया था। इसका एक मेल भी उन्हें बार-बार कहने पर किया गया। इसके लिए कोई लिखित एग्रीमेंट नहीं किया गया। माथुर ने लाइन प्रोड्यूसर के रूप में सारे अरेंजमेंट किए, प्रशासनिक व सरकारी सुविधाओं के लिए काम किया। सुरक्षा उपलब्ध कराई। इस दौरान वो होटल नरेंद्र भवन पहुंचा तो संजय लीला भंसाली, उत्कर्ष बाली और अरविन्द गिल ने उसके साथ बदतमीजी की। धक्का दिया और किसी तरह का एग्रीमेंट करने से इनकार कर दिया। उसके साथ धोखाधड़ी की गई। आपराधिक विश्वासघात करने के साथ ही धमकी दी गई कि उसकी कंपनी का काम नहीं होने देंगे। धक्का देने और दुर्व्यवहार का मामला 17 अगस्त का बताया जा रहा है।