Monsoon weakens, rain alert again from September 5 | मानसून हुआ कमजोर, 5 सितंबर से फिर बारिश का…

बाड़मेर में मानसून अब कमजोर पड़ रहा है, ऐसे में आगामी 2-3 दिन तक बारिश की संभावना नहीं है। पश्चिमी राजस्थान में 5 सितंबर से एक बार फिर मानसून के एक्टिव होने की संभावना है। इससे 2-3 दिन जिले के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। सोमवार को बाड़मेर का अधिकतम
.
वहीं रात का पारा 26.4 डिग्री है। ऐसे में रात और दिन में महज 7 डिग्री का अंतर है। इन दिनों बादल छाए रहने लेकिन 2-3 दिन तक बारिश की संभावना नहीं है।
यह तस्वीर 29 अगस्त बारिश की है। इसके बाद लोगों को गर्मी से मिली राहत, रातें हुई ठंडी।
मंगलवार को सुबह से हल्की हवाएं चलने के साथ आसमान में बादलों की आवाजाही हो रही है। वहीं इन दिनों लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं रात ठंडी रही है। बाड़मेर शहर में 29 अगस्त को 4.4 एमएम बारिश हुई थी। इसके बाद जिले के कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश हुई है।
बाड़मेर जिले में इस बार पर्याप्त बारिश नहीं हुई है, इससे फसलों को नुकसान होने का खतरा बढ़ गया है। कई इलाकों में अब भी बारिश का इंतजार बना हुआ है। जिले मे पूरे सीजन की औसत बारिश के मुकाबले 75 फीसदी ही बारिश हुई है। जबकि बाड़मेर जिले की औसत बारिश का आंकड़ा 385 एमएम है, अब तक 285 एमएम बारिश ही हुई है।