Japanese Tourist Bribe Scandal: Gurugram Police Suspends Two Cops, One Home Guard | गुरुग्राम…

गुरुग्राम में हेलमेट का चालान काटने के नाम पर जापानी नागरिक एक हजार रुपए लेते पुलिसकर्मी
गुरुग्राम में एक जापानी टूरिस्ट से 1000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने एक जोन ऑफिसर (ZO), एक पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड को सस्पेंड कर दिया।
.
यह मामला तब सामने आया जब जापानी नागरिक केल्टो ने सोमवार देर शाम अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला। वीडियो में उन्होंने बताया कि गुरुग्राम पुलिस ने उनसे बिना रसीद दिए 1000 रुपए रिश्वत ली।
केल्टो ने लिखा- वाह! गुरुग्राम पुलिस ने एक जापानी टूरिस्ट से 1000 रुपए ले लिए, वो भी बिना रसीद। इस तरह वे विदेश में भारत की छवि खराब करते हैं।
वीडियो वायरल होने पर लिया संज्ञान वीडियो वायरल होते ही मामला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच गया। इसके बाद डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों को सस्पेंड कर दिया। इनमें ZO ईएसआई करण सिंह, कांस्टेबल शुभम और होमगार्ड भूपेंद्र शामिल हैं।
तीन ट्रैफिककर्मी सस्पेंड डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने कहा कि रिश्वतखोरी के खिलाफ पुलिस की नीति जीरो टॉलरेंस की है। इसलिए इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों ट्रैफिककर्मियों को सस्पेंड किया गया है।
उन्होंने बताया कि पूरी घटना की गहन जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि अगर कहीं भी ऐसी गलत हरकत दिखे तो तुरंत जानकारी दें, ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों।