Police arrested two thieves in Chittorgarh | चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने दो चोर को किया गिरफ्तार:…

चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी एक पानी की मोटर चोरी कर उसे बेचने जा रहे थे। पुलिस ने इनके पास से चोरी की मोटर और वारदात में इस्तेमाल की गई बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।
.
मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवाड़ थाना अधिकारी भगवान लाल के निर्देश पर एएसआई श्यामलाल और कांस्टेबल नारायण सिंह, टंवरसिंह, गोमाराम, प्रेमाराम, भावेश व बलराम रामनगर चौराहे पर पहुंचे। वहां एक मुखबिर ने सूचना दी कि दो युवक वजीरपुरा की तरफ से चोरी की हुई पानी की मोटर लेकर सारंगपुरा की ओर जा रहे हैं। वे एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर मोटर को बीच में रखकर ले जा रहे थे।
नाकाबंदी कर पकड़ा गया, चोरी की वारदात करना स्वीकार किया
इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने परमेश्वरपुरा, नौगांवा और सारंगपुरा तिराहे पर नाकाबंदी की। कुछ देर बाद एक बिना नंबर की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल आती दिखी, जिस पर दो व्यक्ति सवार थे। पुलिस को देखकर दोनों घबरा गए। पुलिस ने तुरंत उन्हें घेरकर रोका और नाम-पता पूछा।
मोटरसाइकिल चला रहा युवक 26 वर्षीय मुकेश पुत्र गणेश भील निवासी भाटोली ब्राह्मणान (थाना निकुंभ) निकला। वहीं, पीछे बैठा युवक 32 वर्षीय जगदीशचन्द्र पुत्र छोगालाल भील निवासी वजीरपुरा, थाना मंगलवाड़ था। जब पुलिस ने मोटर के बारे में पूछा, तो दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह मोटर वजीरपुरा की सरहद में एक कुएं से चोरी की है।
आरोपी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट का भी है मामला दर्ज
पुलिस ने चोरी की गई पानी की मोटर और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया। दोनों आरोपियों मुकेश भील और जगदीश चन्द्र भील को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में पता चला कि आरोपी जगदीश चन्द्र भील पर पहले से भी आर्म्स एक्ट के तहत थाना निकुंभ में मामला दर्ज है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने 10 अगस्त की रात चतरूखेड़ा उर्फ वजीरपुरा निवासी देवीलाल भील के घर से गेहूं और रुपए भी चोरी किए थे। इस वारदात की भी जांच की जा रही है।