भारत में अपना कारोबार समेटने की तैयारी में जुटा यह बैंक, क्या आपका भी है अकाउंट?

Deutsche Bank: जर्मनी के सबसे बड़े बैंकों में से एक ड्यूश बैंक (Deutsche Bank) भारत में अपना रिटेल कारोबार बेचने पर विचार कर रहा है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ड्यूश बैंक ने अपने रिटेल बैंकिंग एसेट्स को बेचने के लिए देशी और विदेशी बैंकों को बोली लगाने के लिए आमंत्रित किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ड्यूश बैंक ने बैंकों से बोली लगाने की समयसीमा 29 अगस्त तय की है. अब तक किन-किन बैंकों की तरफ से बोली लगाई जा चुकी है इस बारे में खुलासा नहीं किया गया है.
पहले भी रिटेल बिजनेस को बेचने की हुई थी कोशिश
ड्यूश बैंक इन दिनों भारत में अपना रिटेल कारोबार पूरी तरह से समेटने की संभावनाओं को तलाश रहा है. इसकी फिलहाल देश में 17 शाखाएं हैं. इसी साल की शुरुआत में बैंक ने अपने रिटेल बिजनेस को और ज्यादा प्रॉफिटेबल बनाने के प्लान भी बनाए थे. मार्च में, बैंक के सीईओ क्रिश्चियन सिविंग ने कहा था कि बैंक अपनी शाखाओं में लागत कम करने के लिए लगभग 2,000 नौकरियों में कटौती करेगा.
इससे पहले, साल 2017 में ड्यूश बैंक ने भारत में अपने रिटेल और वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस को बेचने की कोशिश की थी, लेकिन बाद में इस प्लान को टाल दिया गया. ड्यूश बैंक ने भारत में अपने रिटेल बिजनेस के वैल्यूएशन की कोई जानकारी नहीं दी है. कारोबारी साल 2025 में बैंक का रिटेल बिजनेस से रेवेन्यू 278.3 मिलियन डॉलर रहा.
ये भी पढ़ें: