6,6,6,6,6,6,6… किरोन पोलार्ड ने की छक्कों की बरसात, 8 में से 7 गेंदें मैदान के बाहर; मिला ये…

किरोन पोलार्ड कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में कहर बरपा रहे हैं, उन्होंने सोमवार को खेले गए मुकाबले में लगातार छक्के मारकर बड़ा स्कोर बनाया. उन्होंने 29 गेंदों में 224.14 की स्ट्राइक रेट से 65 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 8 छक्के और 2 चौके जड़े. त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए थे, जवाब में एसकेएन पैट्रियट्स 167 रन ही बना सकी और टीकेआर ने ये मैच 12 रनों से जीत लिया.
पोलार्ड ने 8 गेंदों पर जड़े 7 छक्के
किरोन पोलार्ड ने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की थी. त्रिनबागो नाइट राइडर्स के इस प्लेयर ने शुरूआती 13 गेंदों में सिर्फ 12 रन ही बनाए थे, लेकिन जैसे ही एक बार आंख जमाई तो गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी. पोलार्ड ने 15वें ओवर में इसकी शुरुआत की, उन्होंने नवीन बिदेसी के इस ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर छक्का मारा. इसके बाद पांचवी गेंद मिस करने के बाद छठी गेंद पर गगनचुंबी सिक्सर मारा.
अफगानिस्तान के गेंदबाज वकार सलामखैल 16वां ओवर लेकर आए, इसमें तीसरी गेंद पर पोलार्ड को स्ट्राइक मिली. उन्होंने वकार के इस ओवर की तीसरी, चौथी, पांचवी और छठी गेंद पर छक्का मारा. इस तरह उन्होंने खेली लगातार 8 गेंदों में से 7 पर छक्का मारा. पोलार्ड ने 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था.
पोलार्ड बने प्लेयर ऑफ द मैच
त्रिनबागो नाइट राइडर्स के ओपनर्स कॉलिन मुनरो (17) और एलेक्स हेल्स (7) बड़ा स्कोर नहीं कर पाए, इसके बाद डैरेन ब्रावो 21 रन बनाकर आउट हुए. किरोन पोलार्ड के साथ निकोलस पूरन ने भी शानदार कप्तानी पारी खेली, उन्होंने 38 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 52 रन बनाए. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एसकेएन पैट्रियट्स को 180 रनों का लक्ष्य दिया.
एसकेएन पैट्रियट्स की शुरुआत शानदार हुई, सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की. इविन लुइस ने 25 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 42 और आंद्रे फ्लेचर ने 54 गेंदों में 67 रन बनाए. लेकिन इनके आउट होने के बाद टीम पिछड़ गई और जीत से 13 रन दूर रह गई. त्रिनबागो नाइट राइडर्स के गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 2 और नाथन एडवर्ड ने 3 विकेट चटकाए. किरोन पोलार्ड को तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला.