राज्य

Electricity will be shut down for two to four hours in Ajmer today, know when and where the…

अजमेर में बिजली वितरण का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस कार्य के लिए बिजली शटडाउन शेड्यूल जारी किया है। कई क्षेत्रों में 2 से 4 घंटे तक बिजली बंद रहेगी।

.

  • D2 :सुबह 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक मोतीकटला, फूल गली, चुनपचान, इमली मुहल्ला, नाला बाजार, लंगर खाना गली, धोबी मुहल्ला, मुस्लिम मोची मुहल्ला, हिंदू मोची मुहल्ला, कड़क्का चौक, लक्ष्मी चौक और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी
  • D5 :सुबह 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक पसंद नगर चौराहा, एचटीसी समृद्धि संकल्प, सम्राट स्कूल, फौजी जनरल स्टोर, वृद्ध आश्रम, एचबीयू एक्सटेंशन और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी
  • D4 :सुबह 09:00 बजे से सुबह 11:00 बजे तक गैस गोदाम, सेदरिया बाईपास, सुल्तान का भट्टा, सुखपाल टाइल फैक्ट्री, फायर ब्रिगेड, लाला चीता होटल, भोजू लबाड़ी वाली गली, पैराडाइज रिसॉर्ट, होंडा शोरूम, बिड़ला सिटी वॉटर पार्क, जयपुर रोड, सेदरिया वॉटरवर्क्स, जगदंबा होटल और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।

……….

पढें ये खबर भी….

अजमेर में सुबह से ही रिमझिम, सड़कें तरबतर:आनासागर से निकासी जारी, वरूण सागर की चल रही चादर, आज भी यलो अलर्ट

अजमेर में सुबह से ही बादल छाए हुए है और रिमझिम बरसात का दौर जारी है। रात को भी कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बरसात हुई। आनासागर झील से पानी की निकासी जारी है। वहीं वरूण सागर की चादर चल रही है। (पूरी खबर पढ़ें)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button