Accused arrested for stealing Rs 2.80 lakh from bag | बैग से 2.80 लाख रुपए चुराने का आरोपी…

पुलिस गिरफ्त में चोरी का आरोपी।
सवाई माधोपुर की रवाजंना डूंगर थाना पुलिस ने चोरी के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विकास हार्डिया (28) पुत्र देवराम हार्डिया, निवासी प्रजापत नगर, इंदौर (म.प्र.) कोगिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले दो माह से मामले फरार चल रहा था, जिस
.
यह था मामला
रवाजंना डूंगर थाना हरिमन मीणा ने बताया कि 23 जून को ACJM (अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट) सं.01 सवाई माधोपुर से प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मामला दर्ज हुआ। जिससे शंकरलाल पुत्र सुआलाल मीणा ने रिपोर्ट दी थी कि दिनांक 10 सितंबर 2024 की रात्रि को वह पावर हाउस के पीछे धूणी वाले बाबा के आश्रम पर ठहरा हुआ था। उसके बैग में 2 लाख 80 हजार रुपए नकद राशि रखी थी। रात को उसके सो जाने के बाद बाबाजी व उनके चेले बैग से नकदी चोरी कर ले गए। जिस पर थाना रवाजना डूंगर में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। आरोपी की तलाश के लिए एक टीम का गठन किया गया।
गिरफ्तार के लिए किया टीम का गठन
थानाधिकारी मीणा ने बताया कि अनिल कुमार के निर्देशन में, ASP रामकुमार कस्वां और CO ग्रामीण पिन्टू कुमार के सुपरविजन में थाना रवाजंना डूंगर थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर आरोपी को इंदौर से डिटेन कर गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस की ओर से इस चोरी के मामले में वांछित एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।