Asia Cup T20 Record: एशिया कप में 5 विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन है? सिर्फ एक खिलाड़ी ही कर पाया…

Asia Cup T20 Record: टी20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल माना जाता है, जहां गेंदबाज अक्सर रन बचाने के लिए संघर्ष करते हैं. ऐसे में किसी भी गेंदबाज का “फाइव विकेट हॉल” यानी एक पारी में 5 विकेट लेना आसान काम नहीं होता. खासकर एशिया कप जैसा टूर्नामेंट, जहां एशिया की टॉप टीमें आमने-सामने होती हैं.
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एशिया कप के इतिहास में ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जो आज भी उन्हें अलग पहचान दिलाता है. T20 एशिया कप के मुकाबलों में अब तक सिर्फ भुवनेश्वर कुमार ही ऐसे भारतीय गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है.
भुवी का रिकॉर्ड-ब्रेकिंग प्रदर्शन
भुवनेश्वर कुमार ने 2016 से 2022 के बीच एशिया कप टी20 में 6 मुकाबले खेले हैं. इन मुकाबलों में उन्होंने कुल 13 विकेट अपने नाम किए, लेकिन उनका सबसे यादगार प्रदर्शन 2022 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ देखने को मिला, जब उन्होंने महज 4 रन देकर 5 विकेट अपने नाम कर डाले. यह उनके करियर का बेस्ट बॉलिंग फिगर भी रहा.
इस मैच में भुवनेश्वर की गेंदबाजी इतनी धारदार थी कि पाकिस्तान की बल्लेबाजी एकदम बिखर गई. उनकी स्विंग और सटीक लाइन-लेंथ के आगे कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका.
आंकड़ों की नजर से
भुवी की खासियत सिर्फ विकेट लेने तक सीमित नही रही, बल्कि उन्होंने रन भी बेहद कम दिए. भुवनेश्वर कुमार ने एशिया कप T20 के अपने करियर में कुल 23 ओवर (138 गेंदें ) गेंदबाजी की, जिसमें 3 मेडन ओवर भी शामिल रहे. उन्होंने इन ओवरों में सिर्फ 123 रन ही खर्च किए और 5.34 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट (हर विकेट लेने में लगे औसत गेंदें) 10.61 रहा, जो किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिहाज से बेहद प्रभावशाली है.
सिर्फ इतना ही नहीं, भुवी ने अपने एशिया कप करियर में एक बार 4 विकेट और एक बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है. ये आंकड़े साबित करते हैं कि वह कितने किफायती और खतरनाक गेंदबाज रहे हैं.