राज्य
There was a pile of garbage on the main road of the Panchayat | पंचायत की मुख्य सड़क पर गंदगी…

सूरजपुरा पंचायत के सूरजपुरा गांव की मुख्य सड़क गंदगी के ढेर में तब्दील हो चुकी है।सड़क पर जगह-जगह कचरे का अंबार लगा हुआ है, जिसके चलते आवागमन तो दूभर हो ही रहा है,साथ ही आस-पास के रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों का जीवन भी नरक बन गया है।
.
ग्रामीणों का कहना है कि आधी सड़क कचरे से ढकी हुई है। दूर सेही दुर्गंध आने लगती है और आवारा पशुओं का जमावड़ा भी इसी सड़क पर बना रहता है। ऐसे में सुरक्षित निकलना मुश्किल हो गया है।स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार द्वारा ग्राम पंचायत को हरसाल लाखों रुपए साफ-सफाई के लिए दिए जाते हैं। पंचायत की दुकानों से भी आय होती है, लेकिन गांव की स्थिति कुछ और ही बयांकर रही है।