राज्य
12th pass student hanged himself in room in Rawatbhata | रावतभाटा में 12वीं पास छात्र ने कमरे…

रावतभाटा की परमाणु बिजलीघर आवासीय कॉलोनी में एक 18 वर्षीय छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान गौतम गुर्जर के रूप में हुई है। वह इसी साल 12वीं की परीक्षा पास कर चुका था।
.
घटना उस समय सामने आई जब गौतम के पिता नारायण गुर्जर, जो परमाणु बिजलीघर में ड्राइवर हैं, देर शाम ड्यूटी से लौटे। कमरे का दरवाजा बंद देख उन्होंने गेट तोड़ा और बेटे को फंदे पर लटका पाया।
कमरे में अकेला था गौतम
पुलिस को पिता नारायण गुर्जर ने बताया- गौतम का रूटीन था कि वह रात में पढ़ाई करता और दिन में कमरे में सोता था। इसी कारण घर में मौजूद उसकी बहन को घटना का पता नहीं चला।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उपजिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गौतम ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।